कांग्रेस को महाराष्ट्र में बहुत बड़ा झटका लगा है. सूबे के बड़े नेता और पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने विधायक पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस छोड़ दी. इसके बाद वो मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए. अशोक चव्हाण का पूरा परिवार कांग्रेस के साथ कई दशकों से जुड़ा रहा. उनके पिता शंकरराव चव्हाण भी महाराष्ट्र के सीएम रह चुके हैं.