महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों से पहले महायुती के तीनों दलों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. सिंधुदुर्ग के शिवसेना विधायक निलेश राणे ने महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र चौहान पर चुनावी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी कार्यकर्ता के घर से पच्चीस लाख रुपये कैश बरामद हुए हैं, जो मतदाताओं में पैसा बांटने के लिए रखा गया था. निलेश राणे ने इस आरोप को लाइव स्टिंग ऑपरेशन के जरिए प्रकट किया, जिससे राणे परिवार के भीतर भी मतभेद उभरकर सामने आए.