चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया जीएस गवई ने पद संभालने के बाद अपने पहले फैसले में पुणे के कोंढवा स्थित 30 एकड़ वन भूमि के फर्जीवाड़े का उल्लेख किया है. इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि यह "राजनेता, प्रशासन, सरकार और बिल्डर ये सब मिलजुल के जो मिलीभगत करते हैं उसका क्लासिक एग्ज़ैम्पल" है. जानिए क्या है मामला.