महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक युवक हाथ में डब्बा लिए दुकान की ओर जा रहा था, तभी अचानक दुकान के सामने नाली पर बना स्लैब ढह गया. युवक सीधे नाली में समा गया. वहाँ मौजूद कुछ लोगों ने युवक को बाहर निकाला. गनीमत रही कि युवक को ज्यादा चोट नहीं आई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. यह हादसा कभी भी किसी के साथ हो सकता है क्योंकि अक्सर बारिश में ऐसी ही तस्वीरें देखने को मिलती हैं.