scorecardresearch
 
Advertisement

हिंदुत्व पर आर-पार, BMC चुनाव से पहले BJP और उद्धव ठाकरे में बहस, देखें

हिंदुत्व पर आर-पार, BMC चुनाव से पहले BJP और उद्धव ठाकरे में बहस, देखें

बीएमसी चुनावों से पहले हिंदुत्व को लेकर बीजेपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना के बीच बहस तेज हो गई है. उद्धव ठाकरे ने अपनी परंपरागत दशहरा रैली में बीजेपी के हिंदुत्व को फर्जी बताया. उन्होंने अपनी स्पीच का अधिकतर हिस्सा बीजेपी के हिंदुत्व को फर्जी सिद्ध करने पर केंद्रित रखा. इसके जवाब में एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के हिंदुत्व को फर्जी करार दिया. एकनाथ शिंदे ने कहा, 'हे हिंदुत्व है तुम सा हे हिंदुत्व, का हिंदुत्व का टी शर्ट है का?' बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन के बाद से उद्धव का हिंदुत्व फेक हो गया है.

Advertisement
Advertisement