एक बूढ़ी मरीज के डॉक्टर को गले लगाने का वीडियो वायरल हुआ है. औरगांबादा के एक अस्पताल में डॉक्टर और मरीज का रिश्ता मां-बेटे का रिश्ता बन गया. ये मरीज शांताबाई एक शहीद बेटे की मां हैं. वे अपने दो जवान बेटे खो चुकी है और दो साल से किडनी स्टोन के दर्द से परेशान थी. इलाज कराने के लिए शांताबाई को उनकी बेटी औरंगाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए लेकर पहुंची थी. शांताबाई की माली हालत और उनके परिवार के बारे में जानकर अस्पताल ने महाराष्ट्र सरकार की महात्मा ज्योतिबा फुले स्कीम के तहते उनका इलाज मुफ्त किया. ये भावुक वीडियो शांताबाई के अस्पताल से डिस्चार्ज के वक्त का है. जब उन्हें डॉक्टर में अपना बेटा नजर आया. कैसे अस्पताल ने इनकी मदद की और ऐसा क्या है इस वीडियो में आइए देखते हैं.