अजित पवार के विमान का बारामती के पास हादसा हुआ. विमान मुंबई से उड़ान भरने के बाद बारामती एयरपोर्ट के करीब पहुंचा था जहां घने कोहरे और कम विजिबिलिटी की वजह से पायलट को रनवे नहीं दिखा. कई बार रनवे पर उतरने की कोशिश के बाद एयरपोर्ट के पास ही खेत में प्लेन गिर गया और आग लग गई. विमान में अनुभवी पायलट सुमित कपूर और शाम्भवी पाठक सवार थे. हादसे की जांच जारी है. भारत में कई नेताओं की भी खराब मौसम में ऐसी विमान दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है.