भारतीय जनता पार्टी के मुंबई अध्यक्ष और विधायक आशीष शेलार की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी के साथ महिला ने हाथापाई की है. यह उस वक्त हुआ जब आशीष शेलार एक कार्यक्रम के लिए विले पार्ले जा रहे थे तभी माहिम कॉस वे पर एक महिला स्कूटी से जा रही थी. आशीष शेलार की सुरक्षा के लिए जो पुलिस की गाड़ी थी जो उन्हें एस्कॉर्ट कर रही थी, उसके चालक पर महिला ने हाथ उठा दिया.
गाड़ी जब सिग्नल पर रुकी तो उस महिला ने पुलिस कर्मचारी पर हाथ उठा दिया. पुलिस का अनुमान है कि ओवरटेक करने को लेकर उनमें कुछ विवाद हुआ, जिसके बाद महिला ने हाथापाई की. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. बांद्रा पुलिस ने इस संदर्भ में FIR की प्रक्रिया शुरू कर दी है, तो वहीं महिला को हिरासत में लेकर मेडीकल जांच के लिए ले जाया गया है.
कौन हैं आशीष शेलार?
बता दें कि आशीष शेलार को इसी साल अगस्त महीने में मुंबई का अध्यक्ष बनाया गया था. जानकारों ने कहा कि आशीष शेलार की नियुक्ति सभी महत्वपूर्ण बीएमसी चयनों पर नजर रखने के लिए की गई है. आशीष शेलार वर्तमान में एक विधायक हैं. उद्धव ठाकरे सरकार में मुंबई से संबंधित मुद्दों को लेकर काफी सक्रिय और आलोचक रहे हैं.