महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में शनिवार को 30 साल की एक महिला और उसकी तीन नाबालिग बेटियां अपने घर में लटकी हुई पाई गईं. पुलिस ने शुक्रवार को ये जानकारी दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला और 13, 11 और 8 साल की लड़कियों के शव सुबह उसके पति ने छत के पंखे से लटके हुए पाए. वह दफ्तर में नाइट शिफ्ट से लौटा था जब ये सब देखकर स्तब्ध रह गया.
पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और विभिन्न कोणों पर विचार करते हुए जांच शुरू की है.अधिकारी ने कहा- 'हम जांच कर रहे हैं कि यह आत्महत्या का मामला था या कुछ और. क्या महिला और उसकी बेटियों ने एक साथ आत्महत्या की या उसने खुद को फांसी लगाने से पहले लड़कियों को मार डाला, यह अभी पता नहीं चल पाया है.
बता दें कि दो दिन पहले ठाणे से ही आत्महत्या का एक अन्य मामला सामने आया था. यहां मोबाइल फोन के अत्यधिक इस्तेमाल को लेकर हुई बहस के बाद 20 वर्षीय एक लड़की ने अपने 11वीं मंजिल के घर से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. बीते सोमवार आधी रात के आसपास समीक्षा नारायण वड्डी नामक लड़की ने यह कदम उठाया. इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले की भी अभी जांच की जा रही है.