scorecardresearch
 

Chandrapur: जंगली हाथियों ने जवारी और धान की फसल को पहुंचाया नुकसान, ग्रामीणों में डर का माहौल

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के सावली वन क्षेत्र में गडचिरोली से आए जंगली हाथियों के झुंड ने तबाही मचा दी है. खेतों में घुसकर मक्का और जवारी की फसल खा ली, धान की फसलें बर्बाद कर दीं. गांव में भगदड़ मच गई. ग्रामीणों में दहशत है. किसानों ने प्रशासन और वन विभाग से सुरक्षा की मांग की है.

Advertisement
X
सावली क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक
सावली क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के सावली क्षेत्र में जंगली हाथियों ने फिर से आतंक मचाया है. गडचिरोली जिले से आए हाथियों के झुंड ने खेतों और गांवों में घुसकर नुकसान पहुंचाया है. खेतों में खड़ी जवारी की फसल को उन्होंने खा लिया जबकि धान की फसल को बर्बाद कर दिया.

घटना सावली वनपरिक्षेत्र की है जहां हाल ही में जंगली हाथियों ने फिर से दस्तक दी है. वैनगंगा नदी के किनारे बसे गांवों को निशाना बनाते हुए हाथियों का झुंड विहिरगांव के खेतों में घुस गया. हाथियों ने खेतों में रखी मक्का की तैयार फसल खा ली और धान की फसलों को कुचल डाला. यह घटना बीती रात से सुबह तक की बताई जा रही है.

जंगली हाथियों ने तबाह की फसल

हाथियों की इस तबाही ने किसानों को बेहद परेशान कर दिया है. कटाई के समय पर फसलों की बर्बादी ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया. अब किसान आगे की जीविका को लेकर चिंता में हैं.

घटना के बाद हाथियों का झुंड गांव की ओर बढ़ा. कुछ देर के लिए गांव में भगदड़ मच गई. लोग शोर मचाकर हाथियों को भगाने की कोशिश करते रहे. थोड़ी देर बाद हाथी लौट गए लेकिन गांव में डर और असुरक्षा का माहौल कायम है.

Advertisement

ग्रामीणों में डर का माहौल  

ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी ऐसे हमले हो चुके हैं. उन्होंने वन विभाग और प्रशासन से अपील की है कि वे जल्द से जल्द राहत के उपाय करें और फसलों और जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement