scorecardresearch
 

मुंबई के मंत्रालय बिल्डिंग में घुसी अज्ञात महिला, देवेंद्र फड़नवीस के दफ्तर में की तोड़फोड़

महिला बिना पास के मंत्रालय परिसर में दाखिल हुई थी. उसने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उसने वहां रखे गमलों को भी नुकसान पहुंचाया. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने सुरक्षा प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुए सचिवालय गेट से मंत्रालय में प्रवेश किया था.

Advertisement
X
मुंबई मंत्रालय में अज्ञात महिला द्वारा देवेंद्र फड़नवीस कार्यालय में तोड़फोड़. (File Photo)
मुंबई मंत्रालय में अज्ञात महिला द्वारा देवेंद्र फड़नवीस कार्यालय में तोड़फोड़. (File Photo)

मुंबई स्थि​त महाराष्ट्र सरकार के मंत्रालय में गुरुवार शाम को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक अज्ञात महिला ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय में तोड़फोड़ करने लगी. उसने फडणवीस के दफ्तर का गेट तोड़ दिया और बाहर लगे नेमप्लेट को उखाड़ने की कोशिश की. सूत्रों के अनुसार महिला अपने घर से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर परेशान थी.

महाराष्ट्र मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि अज्ञात महिला गुरुवार शाम डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के छठी मंजिल स्थित कार्यालय में गई और फिर उनकी नेम प्लेट को जमीन पर फेंक दिया. कुछ कर्मचारियों और पुलिस कांस्टेबलों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह उन्हें चकमा देने में सफल रही और दक्षिणी छोर के गेट से बाहर निकल गई. मरीन ड्राइव पुलिस महिला की तलाश कर रही है.

Mumbai Mantralaya Building Woman Vandalization 2nd

महिला बिना पास के मंत्रालय परिसर में दाखिल हुई थी. उसने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उसने वहां रखे गमलों को भी नुकसान पहुंचाया. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने सुरक्षा प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुए सचिवालय गेट से मंत्रालय में प्रवेश किया था. महिला के हंगामे की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और इसका फुटेज भी सोशल मीडिया में लीक हुआ है.

Advertisement

Mumbai Mantralaya Building Woman Vandalization

मुंबई पुलिस कमिश्नर ने इस सुरक्षा उल्लंघन को गंभीरता से लिया है और इसमें शामिल महिला की तलाश शुरू कर दी गई है. अधिकारी इस मामले को तत्परता से देख रहे हैं और आरोपी महिला का पता लगाने के लिए युद्धस्तर पर तलाशी अभियान चला रहे हैं. स्थानीय अधिकारी और सुरक्षाकर्मी भी जांच के दायरे में हैं. सवाल उठ रहे हैं कि उच्च सुरक्षा वाली सरकारी इमारत में कोई बिना पास के कैसे घुस सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement