scorecardresearch
 

बेटा नहीं हुआ तो कर ली जिंदगी खत्म, महिला की खुदकुशी के बाद पीछे रह गईं तीन मासूम बेटियां

उंदरी गांव में बेटा नहीं होने के तानों और घरेलू हिंसा से परेशान 25 वर्षीय विवाहिता अरुणा ने खुदकुशी कर ली. आरोप है कि पति शराब पीकर मारपीट करता था और सास ससुर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. पीछे तीन छोटी बेटियां रह गई हैं. पुलिस ने पति सहित तीन लोगों पर केस दर्ज किया है.

Advertisement
X
महिला ने की खुदकुशी (File Photo: Rohidas Lahudas Hatagale/ITG)
महिला ने की खुदकुशी (File Photo: Rohidas Lahudas Hatagale/ITG)

‘वंश का चिराग’ यानी बेटा नहीं होने के तानों और लगातार शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर एक 25 वर्षीय शादीशुदा महिला ने आत्महत्या कर ली. यह दर्दनाक घटना केज तहसील के उंदरी गांव में सामने आई है. इस घटना के बाद मृतका की तीन छोटी बेटियों के सिर से हमेशा के लिए मां का साया उठ गया.

लातूर जिले के आजरखेड़ा रेणापुर की रहने वाली अरुणा का विवाह 16 अगस्त 2019 को उंदरी निवासी उद्धव ठोंबरे के साथ हुआ था. उद्धव पहले बैंक में नौकरी करता था, लेकिन बाद में उसने नौकरी छोड़कर खेती शुरू कर दी थी. शादी के बाद अरुणा ने तीन बेटियों को जन्म दिया. इनमें राजनंदिनी की उम्र 5 साल है, जबकि आर्या और अपूर्वा 4 साल की जुड़वां बेटियां हैं.

शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न से परेशान महिला ने किया सुसाइड

शिकायत के अनुसार, लगातार तीन बेटियां होने के कारण अरुणा को ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा. पति उद्धव शराब पीकर उसके साथ मारपीट और गाली गलौज करता था. वहीं सास इंदुबाई और ससुर उत्तम ठोंबरे उसे मानसिक रूप से यह कहकर तोड़ते थे कि उन्हें बेटा चाहिए था और अरुणा ने बेटियां पैदा कर वंश खत्म कर दिया.

Advertisement

अरुणा ने कई बार अपने मायके वालों को इस प्रताड़ना के बारे में बताया था. मायके वालों ने उसे समझाने और हिम्मत देने की कोशिश की, लेकिन हालात नहीं बदले. आखिरकार 10 जनवरी को दोपहर करीब 2 बजे अरुणा ने अपने ही घर में पंखे से साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

पुलिस ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज किया केस 

अरुणा के भाई गोविंद सूर्यवंशी की शिकायत पर युसुफवडगाव पुलिस स्टेशन में पति, सास और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 85, 108, 115(2), 352 और 3(5) के तहत केस दर्ज किया है. मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक मछिंद्रनाथ शेंडगे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक भारत बरडे कर रहे हैं.

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement