महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव से पहले राज्य में बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम हो सकता है. राज्य की राजनीति में अलग अलग राह पकड़ चुके उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे फिर से एक प्लेटफॉर्म पर आ सकते हैं. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ऐसा संकेत दिया है. उद्धव ठाकरे ने कहा है कि महाराष्ट्र के दिल में है वही होकर रहेगा. उद्धव ने कहा कि हम संदेश नहीं भेजेंगे सीधे खबर पहुंचाएंगे.
बता दें कि महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव जिसमें बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) शामिल है अगले कुछ महीनों में हो सकता है,
बीजेपी, शिवसेना, यूबीटी सेना, एमएनएस और एनसीपी ने बृहन्मुंबई नगर निगम के साथ-साथ पुणे और ठाणे सहित अन्य प्रमुख नगर निकायों के चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है.
इस चर्चा चल रही है महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक मंच पर आ सकते हैं.
शुक्रवार को मातोश्री में एक कार्यक्रम में शिवसेना (UBT) के नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र के दिल में जो गूंजेगा वही होगा, हमारे शिवसैनिकों और उनके (मनसे) कार्यकर्ताओं के मन में कोई दुविधा नहीं है. वे एक दूसरे के संपर्क में हैं. हम संदेश नहीं भेजेंगे, हम सीधे समाचार पहुंचाएंगे.
मुंबई के बांद्रा स्थित अपने आवास मातोश्री में उन्होंने यह बात कही. मातोश्री में शुक्रवार को शिंदे सेना का एक नेता उद्धव की पार्टी में शामिल हो रहा था. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे से उनके चचेरे भाई राज ठाकरे और उनकी पार्टी के बीच गठबंधन की संभावना के बारे में पूछा गया था.
बता दें कि कुछ ही दिन पहले राज ठाकरे ने एक कार्यक्रम में कहा था कि महाराष्ट्र के अस्तित्व के सामने ये सब झगड़े छोटे नजर आते है, साथ में आना ये कोई कठिन बात नहीं है, लेकिन सवाल इच्छा का है.
राज ठाकरे ने अप्रैल में कहा था कि हम छोटे-मोटे झगड़ों को खत्म करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्होंने एक शर्त रखते हुए ये भी कहा था कि जो भी महाराष्ट्र के हित के खिलाफ होगा उसे घर बुलाकर खाना नहीं खिलाएंगे.
वहीं तब उद्धव ठाकरे ने कहा था कि मराठी एकता और महाराष्ट्र के हित के लिए जो भी निरर्थक झगड़े हैं. वे उन्हें खत्म करने के लिए तैयार हैं. उद्धव ने कहा था कि वे सभी मराठी लोगों से अपील करते हैं कि वे एक हों और महाराष्ट्र के हित में साथ आएं.