scorecardresearch
 

क्रेन ने उठाई बाइक तो टोइंग वैन के नीचे लेट गया शख्स, Video Viral

कल्याण में ट्रैफिक पुलिस ने नो पार्किंग जोन में खड़ी बाइक को टोह कर लिया. जिसके बाद उसका मालिक टोइंग वैन के आगे लेट गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे हटाने का प्रायस किया लेकिन वो अपनी जिद पर अड़ा रहा. काफी देर विवाद के बाद ट्रैफिक पुलिस ने उसका दोपहिया छोड़ दिया.  

Advertisement
X
टोइंग वैन के आगे लेट गया शख्स
टोइंग वैन के आगे लेट गया शख्स

महाराष्ट्र के कल्याण से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां ट्रैफिक पुलिस ने नो पार्किंग जोन में खड़ी बाइक को टोह कर लिया. जिसके बाद उसका मालिक टोइंग वैन के आगे लेट गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे हटाने का प्रायस किया लेकिन वो अपनी जिद पर अड़ा रहा. काफी देर विवाद के बाद ट्रैफिक पुलिस ने उसका दोपहिया छोड़ दिया.  

यह घटना कल्याण के खड़कपाड़ा इलाके में हुई. बताया जा रहा है कि एक शख्स अपनी बाइक लेकर किसी काम से यहां आया था और उसने अपना वाहन नो पार्किंग जोन में खड़ा कर दिया. इस दौरान टोइंग वैन ने उसकी बाइक को उठा लिया. शख्स ने ट्रैफिक पुलिस से काफी गुजारिश की लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी.

टोइंग वैन के नीचे लेट गया शख्स 

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि टोइंग वैन ने कई बाइक और स्कूटर को टोह किया है. लेकिन एक शख्स वैन के बीचों-बीच लेट गया. टोह वैन के साथ मौजूद युवकों ने उसे हटाने का प्रयास किया पर वह नहीं माना. इसके बाद उसकी बाइक को छोड़ा और शख्स वहां चला गया. इस दौरान मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. 

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

Advertisement

इसके बाद वो टोइंग वैन के आगे लेट गया. मौके पर मौजूद किसी ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. पुलिस ने बताया कि टोइंग के दौरान एक शख्स टोइंग वैन के आगे लेट गया था. उसने अपना टू-व्हीर नो पार्किंग जोन में खड़ा किया था. उसे वार्निंग देकर छोड़ दिया. पुलिस ने साफ कर दिया है सड़क पर गलत तरीके से खड़े वाहनों को टोह किया जाएगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement