scorecardresearch
 

ट्रैक्टर चालक ने पत्नी-बेटे संग की सामूहिक आत्महत्या, ऑनलाइन जुए की लत ने ली जान

महाराष्ट्र के धाराशिव में ऑनलाइन रमी और शेयर बाजार में नुकसान के बाद कर्ज से टूटे लक्ष्मण जाधव ने पत्नी और दो साल के बेटे को जहर देकर मार डाला और खुद फांसी लगाकर जान दे दी. घटना बावी गांव की है. लक्ष्मण ट्रैक्टर चालक था और कर्ज में डूब चुका था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
(सांकेतिक तस्वीर)
(सांकेतिक तस्वीर)

महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में ऑनलाइन जुए की लत और आर्थिक कर्ज ने एक पूरे परिवार को निगल लिया. जिले के बावी गांव में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक ने पहले अपनी पत्नी और मासूम बेटे को जहर देकर मार डाला और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह मामला पूरे गांव में सनसनी और शोक का कारण बना हुआ है.

जानाकरी के मुताबिक, मृतक की पहचान लक्ष्मण मारुति जाधव (30) के रूप में हुई है, जो पेशे से ट्रैक्टर चालक था. उसने दो साल पहले प्रेम विवाह किया था और पत्नी तेजस्विनी (25) तथा दो वर्षीय बेटे शिवांश के साथ रहता था. बताया जा रहा है कि लक्ष्मण को ऑनलाइन रमी गेम और शेयर बाजार में भारी नुकसान हुआ था. इन नुकसानों की भरपाई के लिए उसने अपनी जमीन तक बेच दी थी, लेकिन कर्ज का बोझ बढ़ता गया.

यह भी पढ़ें: धर्म परिवर्तन के दबाव में विवाहिता ने की आत्महत्या, मौत से पहले बनाया वीडियो, ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

इसी बीच सोमवार सुबह 11 बजे तक जब उनके घर का दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोसियों ने संदेह के चलते दरवाजा खुलवाया. भीतर का दृश्य बेहद दर्दनाक था. तेजस्विनी और शिवांश मृत पड़े थे और लक्ष्मण फांसी के फंदे से लटका हुआ था. पुलिस को घटनास्थल से जहर की शीशी और एक संदिग्ध सुसाइड नोट भी मिला है.

Advertisement

धाराशिव ग्रामीण पुलिस थाने के निरीक्षक शेळके ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऑनलाइन रमी और कर्ज को आत्महत्या का मुख्य कारण माना जा रहा है. टीम ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच जारी है. यह घटना न केवल एक परिवार की बर्बादी है, बल्कि समाज के लिए चेतावनी है कि कैसे ऑनलाइन जुए की लत जीवन को निगल सकती है.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट- गणेश सुभाष जाधव.
Live TV

Advertisement
Advertisement