scorecardresearch
 

लातूर में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, मेफेड्रोन के साथ तीन ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

लातूर में पुलिस ने तीन लोगों को मेफेड्रोन के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 16.36 ग्राम मेफेड्रोन जब्त की गई है जिसकी कीमत 81,800 रुपये है. ये कार्रवाई क्राइम ब्रांच की टीम ने सूत मिल इलाके में की है. आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इनके अलावा एक और आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. इस छापे के दौरान पुलिस ने मादक पदार्थों के अलावा अन्य सामान भी जब्त किया है.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है.
यह सांकेतिक तस्वीर है.

महाराष्ट्र के लातूर में पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को मेफेड्रोन के साथ गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी सूत मिल इलाके में एक घर पर छापे के दौरान की गई. आरोपियों के कब्जे से लगभग 16.36 ग्राम मेफेड्रोन बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 81,800 रुपये बताई गई है.

पुलिस के अनुसार, गिरफ्त में आए तीनों में एक महिला भी शामिल है. इसके अलावा एक और आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. इस छापे के दौरान पुलिस ने मादक पदार्थों के अलावा अन्य सामान भी जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 2.82 लाख रुपये बताई गई है. पुलिस का कहना है कि यह सामान ड्रग्स के कारोबार के लिए इस्तेमाल हो रहा था.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक क्राइम ब्रांच की टीम ने सूत मिल इलाके में एक संदिग्ध स्थान पर छापा मारा था, जहां से मेफेड्रोन और अन्य सामान बरामद हुआ. इस कार्रवाई में पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक सबस्टेंसेस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष अभियान शुरू कर दिया है.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेफेड्रोन एक खतरनाक मादक पदार्थ है, जो युवाओं में तेजी से फैल रहा है और इसके सेवन से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए, इस तरह के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जा रही है ताकि नशे के कारोबार को रोका जा सके और समाज को सुरक्षित बनाया जा सके.

पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से भी अपील की है कि वो किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके. साथ ही, यह भी कहा गया कि नशे के खिलाफ सतर्कता और सहयोग से ही एक सुरक्षित समाज का निर्माण हो सकता है.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement