महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मुंब्रा क्षेत्र के अमृत नगर में सैयद अशरफ नामक युवक पर चार लोगों ने चाकू से हमला कर दिया. यह पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि सैयद अशरफ पर चाकू से करीब 10 से 15 बार वार किए गए, लेकिन मौके पर मौजूद किसी भी व्यक्ति ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की.
इस हमले में गंभीर रूप से घायल सैयद अशरफ को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक नाबालिग है, जबकि बाकी दो आरोपी अभी भी फरार हैं. घटना को पैसों के विवाद में अंजाम दिया गया.
यह भी पढ़ें: बहाने से टीचर को कमरे में बुलाया, फिर चाकू की नोंक पर किया बलात्कार... अब आरोपी स्कूल मैनेजर गिरफ्तार
घटना 20 मई की रात को हुई, जब 20 वर्षीय सैयद अशरफ, जो सब्जी बेचने का काम करता था, अपने चार दोस्तों के साथ था. आरोप है कि चार दोस्तों ने उसकी जेब से जबरन पैसे निकालने की कोशिश की. जब अशरफ ने इसका विरोध किया, तो विवाद इतना बढ़ गया कि पहले हाथापाई और बाद में हमला कर दिया.
मुंब्रा पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक संजय दावने ने बताया कि अशरफ की हत्या उसी के स्कूल में पढ़ने वाले दोस्तों ने की है. दिन में हुए झगड़े के बाद, जब अशरफ रात में अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था, तभी अमृत नगर इलाके में दोस्तों ने उसे दोबारा घेर लिया और एक बार फिर विवाद शुरू हुआ. इस बार आरोपियों ने चाकुओं से उस पर हमला कर दिया.
मुंब्रा पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक संजय दावने ने बताया कि यह घटना पैसे के लेन-देन को लेकर हुई. आरोपी और मृतक आपस में स्कूल दोस्त थे, लेकिन जब अशरफ ने जबरन पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी.
(इनपुट- विक्रांत चौहान)