नवी मुंबई के पारसिक हिल इलाके में एक 22 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. यह युवक बीते दो दिन से लापता था. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
एजेंसी के अनुसार, यह मामला पारसिक हिल इलाके का है. यहां जिस युवक का शव पेड़ से लटका मिला है, उसकी पहचान आदेश योगेश अम्बिरे के रूप में हुई है. आदेश दो दिन से अपने घर से लापता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस का कहना है कि मंगलवार की सुबह नवी मुंबई के पारसिक हिल जाने वाले मार्ग पर एक पेड़ से शव लटकता हुआ दिखाई दिया. स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो सूचना तुरंत पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया.
पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि मृतक आदेश दरावेगांव का रहने वाला था. वह रविवार रात से लापता था. परिजनों का कहना है कि आदेश को आखिरी बार सोमवार की रात 1:30 बजे पारसिक हिल की ओर जाते हुए देखा गया था. उसके लापता होने के बाद परिवार ने सीबीडी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच कर रही है. अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि युवक ने आत्महत्या की है या फिर इसके पीछे कोई अन्य वजह है. आदेश के लापता होने और उसके इस तरह से मृत पाए जाने से परिवार सदमे में है. पुलिस ने मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है.