scorecardresearch
 

Maharashtra: 22 लाख का हाइब्रिड गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार – पुलिस ने ऐसे पकड़ा!

महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 22.28 लाख रुपये का हाइब्रिड गांजा बरामद किया है. इसी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब इस तस्करी नेटवर्क के अन्य लिंक तलाशने में जुटी है.

Advertisement
X
हाइब्रिड गांजा के साथ दो गिरफ्तार. (Representational image)
हाइब्रिड गांजा के साथ दो गिरफ्तार. (Representational image)

महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 22.28 लाख रुपये का हाइब्रिड गांजा बरामद किया गया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया. 

एजेंसी के अनुसार, ठाणे के शाहद इलाके में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नजर रखनी शुरू की. इस दौरान दो युवक संदिग्ध तरीके से घूमते नजर आए. पुलिस को उन पर संदेह हुआ. जब अधिकारियों ने उन्हें रोका और तलाशी ली, तो उनके पास से 1.114 किलोग्राम हाइब्रिड गांजा मिला.

यह भी पढ़ें: दादा उगाता था गांजा, पुड़िया बनाकर बेच देता था पोता, पुलिस ने ड्रोन से ढूंढा खेत, दोनों गिरफ्तार

पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान 24 वर्षीय उपेन्द्रसिंह उर्फ गोली और 34 वर्षीय विशाल के रूप में हुई है. दोनों ही ठाणे के आसपास सक्रिय थे और नशे के कारोबार से जुड़े थे. फिलहाल, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उन्होंने यह गांजा कहां से खरीदा था और इसे आगे किसे बेचना था. पुलिस लगातार इस पर नजर बनाए हुए है.

Advertisement

दोनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह तस्करी का नेटवर्क कितना बड़ा है और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं.

जानकारों का कहना है कि बरामद किया गया हाइब्रिड गांजा सामान्य गांजे से ज्यादा असरदार और महंगा होता है. यह विशेष तरीके से उगाया जाता है, जिससे इसकी गुणवत्ता और नशे का प्रभाव बढ़ जाता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement