महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर सीमेंट की ईंटें गिरने से 48 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस बात की जानकारी पुलिस ने सोमवार को एक न्यूज एजेंसी को दी. जिसके अनुसार घटना शनिवार को अंबरनाथ इलाके में तब हुई, जब पीड़ित वसंत कुशाभा साठे ट्रक में सीमेंट की ईंटें पहुंचाने के लिए एक बिजनेस पार्क के कंस्ट्रक्शन साइट पर गया था.
अंबरनाथ पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ट्रक से ईंटें उतारने के लिए खड़ा था, इसी दौरान कंस्ट्रक्शन साइट पर लगी लिफ्ट से कुछ ईंटें उसके सिर पर गिर गईं. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: सिंगापुर: जहरीली गैस की चपेट में आने से भारतीय मूल के व्यक्ति की मौत
पुलिस ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक जिस व्यक्ति की ईंट गिरने से मौत हुई है. वह कंस्ट्रक्शन साइट पर पहले भी कई बार ईंट पहुंचाने आ चुका था.
हालांकि, पुलिस की तरफ से मृतक के परिजनों को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं साझा की गई है. मृतक के परिजनों ने मामले में तहरीर दी है या नहीं? इस बात को लेकर भी पुलिस की तरफ से जानकारी साझा नहीं की गई है.