महाराष्ट्र के थाने के भिवंडी शहर के न्यू कणेरी इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति ने गोदाम के बाहरी हिस्से की पटरी तोड़कर गोदाम में प्रवेश किया और बाहर निकलते समय आग लगा दी. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस के अनुसार 24 अप्रैल की रात लगभग 11:15 बजे न्यू कणेरी के खोका कंपाउंड इलाके में स्थित संगीता ट्रेडर्स के गोदाम में आग लगने की घटना हुई थी. इस आग में गोदाम में रखा भारी मात्रा में कपड़ा, कागज़ के गत्ते और पाइप आदि जलकर राख हो गए थे.
यह भी पढ़ें: मुंबई: इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम वाली इमारत में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर
बाद में गोदाम मालिक चंद्रभान जायसवाल ने जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति, जिसने अपने मुंह को कपड़े से ढका हुआ था, गोदाम की बाहरी पटरी तोड़कर अंदर घुसा और फिर बाहर आकर गोदाम में आग लगा दी.
यह भी पढ़ें: मुंबई आग: 10 साल की मासूम बच्ची ने दिखाई सूझबूझ, ऐसे बचाईं कई जिंदगी
इस घटना में गोदाम में रखा लगभग 30.64 लाख रुपये मूल्य का सूती कपड़े का माल जलकर खाक हो गया. जिससे गोदाम मालिक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. इस आधार पर भिवंडी शहर पुलिस ने गोदाम मालिक चंद्रभान जायसवाल (60) की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
(इनपुट- विक्रांत चौहान)