scorecardresearch
 

कल्याण: बलात्कार-हत्याकांड का आरोपी था अवसादग्रस्त, कोठरी में मिली डायरी के आधार पर पुलिस का दावा

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के तलोजा जेल की कोठरी में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार और हत्या के आरोपी ने आत्महत्या कर ली थी. जिसको लेकर अब एक और खुलासा हुआ है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के तलोजा जेल की कोठरी में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार और हत्या के आरोपी ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने आरोपी की एक डायरी भी बरामद की है. जिसमें उसने कथित तौर पर उल्लेख किया है कि वह इस कृत्य के बाद से शर्मिंदा महसूस कर रहा था. ऐसे में उसने अपनी जान दे दी, इसके के लिए किसी जिम्मेदार न माना जाएगा. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी है. 

Advertisement

अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि विशाल गवली (35) पर पिछले साल दिसंबर में महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण शहर में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार और हत्या का आरोप था. पुलिस ने पहले कहा था कि वह रविवार तड़के पड़ोसी नवी मुंबई में तलोजा सेंट्रल जेल के शौचालय में लटका हुआ पाया गया था. खारघर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि अधिकारियों को गवली की कोठरी में एक डायरी मिली है, जिसमें उसने कथित तौर पर लिखा था कि वह उदास था क्योंकि उसकी पत्नी (मामले में सह-आरोपी) उससे बच रही थी व उस पर विश्वास नहीं कर रही थी.

यह भी पढ़ें: वाराणसी की गैंगरेप पीड़िता निकली 'हेपेटाइटिस बी' से संक्रमित, पुलिस अब सभी 13 आरोपियों का कराएगी मेडिकल!

अधिकारी ने कहा कि गवली ने डायरी में यह भी उल्लेख किया है कि वह अपने कृत्य (आत्महत्या) के लिए किसी को दोषी नहीं ठहरा रहा है. पीड़िता के माता-पिता ने पहले गवली के लिए मौत की सजा की मांग की थी. 12 वर्षीय लड़की 24 दिसंबर को कोलसेवाड़ी इलाके से लापता हो गई थी और बाद में उसका शव ठाणे ग्रामीण पुलिस क्षेत्राधिकार के पडघा के बापगांव गांव में मिला था.

Advertisement

कोलसेवाड़ी पुलिस ने बाद में गवली और उसकी पत्नी साक्षी को फिरौती के लिए अपहरण, बलात्कार, हत्या, सबूतों को गायब करने और भारतीय न्याय संहिता व यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत अन्य अपराधों के आरोप में गिरफ्तार किया. पुलिस ने इस साल फरवरी में दंपति के खिलाफ 948 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया था. पुलिस के अनुसार, विशाल गवली ने लड़की के साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी, जबकि साक्षी ने उसे बापगांव में शव को फेंकने में मदद की.

रविवार को गवली की मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पड़ोसी मुंबई के सरकारी जे जे अस्पताल भेज दिया गया. सूत्रों ने बताया कि रविवार देर रात कड़ी सुरक्षा के बीच और उसके परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में विट्ठल वाडी के एक श्मशान घाट में उसका अंतिम संस्कार किया गया. गवली के वकील संजय ढाकणे ने रविवार को कहा कि उन्हें और मृतक के परिजनों को उसकी मौत में गड़बड़ी का संदेह है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement