महाराष्ट्र सरकार अगले एक-दो दिनों में एक मोबाइल ऐप लेकर आने वाली है. इससे लोकल ट्रेन के पैसेंजर को रेल टिकट और पास पाने में आसानी होगी. सरकारी सूत्रों के अनुसार बुधवार या गुरुवार तक महाराष्ट्र सरकार इस ऐप की घोषणा कर देगी. इस मोबाइल ऐप के आने के बाद लोकल ट्रेन यात्रियों को अपनी डिटेल इस ऐप पर डालनी होगी. यात्रियों को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी इस ऐप पर डालनी होगी. इसके बाद ही किसी भी यात्री को ऑनलाइन टिकट उपलब्ध हो सकेगा. यानी कि अगर किसी यात्री ने वैक्सीन नहीं लिया है तो उन्हें टिकट नहीं मिलेगा.
सरकारी सूत्रों ने कहा कि जब तक मोबाइल ऐप जेनरेट नहीं होता है यानी कि बनकर तैयार नहीं होता है तब तक म्युनिसिपल स्टाफ सभी स्टेशन के बाहर बैठेंगे. वे यात्रियों की वैक्सीनेशन डिटेल चेक करेंगे, उसके बाद ही उन्हें स्टेशन के अंदर जाने की अनुमति देंगे.
राज्य सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि वैसे नागरिक जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है और दूसरी डोज लिए 14 दिन पूर् हो चुके हैं, केवल वही लोग ट्रेन में सफर कर पाएंगे. इससे पहले आवश्यक सेवा क्षेत्र और सरकारी कर्मचारियों को ही मुंबई लोकल ट्रेन में यात्रा की इजाजात मिली थी.
और पढ़ें- महाराष्ट्र में भी बंगाल जैसे हालात, खतरे में हिंदू धर्म... नितेश राणे ने सीएम उद्धव पर साधा निशाना
यात्रियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीते से पास मिल सकेंगे. जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है, वैसे लोगों को फोटो पास दिया जाएगा. जो वार्ड ऑफिस या नजदीकी रेलवे स्टेशन से लिया जा सकेगा.
मुंबई के 19 लाख लोगों को अब तक कोरोना वैक्सीन दी गई है. ऐसी जानकारी मिली है कि 15 अगस्त के बाद से रेल में यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हो सकती है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई लोकल को लाइफलाइन बताते हुए लोगों से अपील की है कि वे रेल के अंदर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करेंगे.