शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे की तारीफ की है. लेकिन लगे हाथ बीजेपी को यह भी बताने का प्रयास किया है कि मोदी एकमात्र पीएम नहीं हैं जो अच्छा काम कर रहे हैं. उनसे पहले के प्रधानमंत्रियों ने भी भारत की बुनियाद बुलंद की है.
पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है- यह सच है कि अमेरिका में PM मोदी जबरदस्त लोकप्रिय हैं, लेकिन नरसिंहराव और मनमोहन सिंह ने हिंदुस्तान की आर्थिक तरक्की के लिए जो बुनियादी डाली, हिंदुस्तान के दरवाजे-खिड़कियां खोलकर दुनिया को निमंत्रण दिया, देश की अर्थव्यवस्था को खुला किया, उन्हें कैसे भुला जा सकता है?
कहा- उन्हें भी स्वीकार करना चाहिए
शिवसेना ने कहा है कि भले ही ये पूर्व पीएम विरोधी विचारों के थे, वे अस्थिर सरकार चला रहे थे, पार्टी और सरकार पर उनका एकछत्र नियंत्रण नहीं था, लेकिन प्रधानमंत्री में रूप में वे देश का हित देख रहे थे. जब देश विकट अवस्था में था तब अर्थव्यवस्था को आकार और प्रगति की दिशा देने का काम इन दोनों ने किया. यह स्वीकार करना चाहिए .
इंदिरा, राजीव गांधी की भी तारीफ
शिवसेना ने लिखा है, यहां तक कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने भी देश में टेलीकॉम सेवाओं के विकास और विस्तार में अहम भूमिका निभाई है. मोदी इसी को आगे बढ़ा रहे हैं.