scorecardresearch
 

मोदी का US दौरा खत्म, घर वापसी से पहले बोले- काफी कुछ हासिल किया इन दिनों में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छह दिन का यूएस दौरा खत्म हो गया. वह मंगलवार तड़के करीब पांच बजे वाशिंगटन से भारत रवाना हो गए. रवानगी से पहले उन्होंने अमेरिका का शुक्रिया अदा किया.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छह दिन का यूएस दौरा खत्म हो गया. वह मंगलवार तड़के करीब पांच बजे वाशिंगटन से भारत रवाना हो गए. रवानगी से पहले उन्होंने अमेरिका का शुक्रिया अदा किया.

मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मेरा यह दौरा हमारे रिश्तों की गहराई दिखाता है. बीते कुछ दिनों में हमने काफी कुछ हासिल किया है.अब नवंबर में मोदी इंग्लैंड जाएंगे . वहां वह वेंबले स्टेडियम में 70 से 90 हजार भारतीयों को संबोधित करेंगे.

मोदी ने कहा कि मुझे बहुत सारे कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का अवसर मिला. उनमें से हर कार्यक्रम से सकारात्मक नतीजे निकले जो भारत को फायदा पहुंचाएंगे. मैंने यूएन में वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की और कई वर्ल्ड लीडर्स से भी मिला ताकि भारत से उनके रिश्ते मजबूत हों.

जब ओबामा ने लगाया गले
रवानगी से पहले मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिले. ओबामा ने उन्हें दोस्तों की तरह गले लगा लिया. 26 जनवरी को ओबामा जब भारत आए थे तो मोदी ने कहा था कि बराक मेरे अच्छे दोस्त हैं. हम फोन पर गप्प भी मार लेते हैं. बीते एक साल में ओबामा से यह पांचवी मुलाकात थी.

इन विश्व नेताओं से भी मुलाकात
मोदी अपने दोरै के आखिरी दिन फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मिले. शांति अभियान सम्मेलन में यूएन के शांति मिशन में भारत के योगदान पर भी बात की.

Advertisement

वहीं, मेक्सिको के राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान आपसी सहयोग बढ़ाकर दोनों देशों के रिश्तों के नई ऊंचाइयों पर ले जाने पर जोर दिया.

Advertisement
Advertisement