scorecardresearch
 

संजय राउत को आर्थर जेल में कड़ी सुरक्षा, मिल रहा घर का खाना और अखबार

राउत को कोर्ट ने घर का खाना खाने की अनुमति दी है और इसलिए उन्हें जेल में घर का ही खाना मिलता है. राउत को न्यूज पेपर पढ़ने और किताबें पढ़ने की अनुमति है. ईडी ने राउत को 1 अगस्त को पात्रा चाल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था और 8 अगस्त को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. तब से राउत आर्थर रोड जेल में बंद हैं.

Advertisement
X
संजय राउत
संजय राउत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पात्रा चाल मनी लॉन्ड्रिंग मामला
  • न्यायिक हिरासत में हैं राउत

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार शिवसेना सांसद संजय राउत को आर्थर रोड जेल में अंडरट्रायल नंबर 8959 में रखा है. राउत को अकेले एक अलग बैरक में रखा गया है. सुरक्षा कारणों से पहरेदारी में ज्यादा जवान लगाए गए हैं. 

राउत को कोर्ट ने घर का खाना खाने की अनुमति दी है और इसलिए उन्हें जेल में घर का ही खाना मिलता है. राउत को न्यूज पेपर पढ़ने और किताबें पढ़ने की अनुमति है. ईडी ने राउत को 1 अगस्त को पात्रा चाल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था और 8 अगस्त को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. तब से राउत आर्थर रोड जेल में बंद हैं.

गौरतलब है कि शिवसेना सांसद संजय राउत को अदालत ने 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा है. राउत को 1 अगस्त को भी ईडी के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था. ईडी ने उनकी 8 दिनों की कस्टडी की मांगी थी. लेकिन कोर्ट ने उन्हें 4 अगस्त तक हिरासत में भेजा था.

क्या है पात्रा चॉल घोटाला
ईडी के अनुसार, गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन को पात्रा चॉल को पुनर्विकसित करने का काम मिला था. यह काम MHADA ने उसे सौंपा था. इसके तहत मुंबई के गोरेगांव में 47 एकड़ में पात्रा चॉल में 672 किरायेदारों के घरों पुनर्विकसित होने थे.

Advertisement

ED के अनुसार, गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन ने MHADA को गुमराह किया और बिना फ्लैट बनाए ही यह जमीन 9 बिल्डरों को 901.79 करोड़ रुपये में बेच दी. बाद में गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन ने Meadows नाम से एक प्रोजेक्ट शुरू किया और घर खरीदारों से फ्लैट के लिए 138 करोड़ रुपये जुटाए.

प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी ने 2010 में संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत के खाते में 83 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे. वर्षा राउत ने इस रकम से दादर में एक फ्लैट खरीदा. ED की जांच शुरू होने के बाद वर्षा राउत ने माधुरी राउत के खाते में 55 लाख रुपये भेजे थे. ED के मुताबिक, प्रवीण राउत ने राकेश वधावन और सारंग वधावन के साथ मिलकर हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की हेराफेरी की है.


 

Advertisement
Advertisement