शिवसेना नेता संजय राउत ने पीएम मोदी की तुलना शिवाजी से किए जाने पर आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि शिवाजी पीएम मोदी की तरह दंगों की राजनीति नहीं करते थे.
शिवसेना नेता ने यह बयान शिवाजी पर एक किताब के लोकार्पण के दौरान दिया. उनसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान के बारे में पूछा गया था. योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिनों पहले पीएम मोदी की तुलना शिवाजी से की थी.
उन्होंने इस पर कहा, 'मैंने कहीं पढ़ा था कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी की तुलना शिवाजी महाराज से की थी. ठीक है, लेकिन शिवाजी महाराज ने कभी दंगों की राजनीति नहीं की.'
आपको बता दें कि बीचे दिनों में शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के बीच संबंध उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं. शिवसेना कई बार कह चुकी है कि वह 2019 में भाजपा से अलग होकर चुनाव लड़ेगी.
शिवसेना की नाराजगी को देखते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी अपने सहयोगी दल के शीर्ष नेताओं से मिल चुके हैं हैं. हालांकि, मॉनसून सत्र में केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में शिवसेना ने भाजपा का साथ दिया था.