
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) के नेता आज (रविवार) को 65 साल के हो गए हैं. मुंबई स्थित अपने आवास मातोश्री में जन्मदिन का उत्सव मनाया. इस ख़ास मौके पर पार्टी के दिग्गज नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. ख़ास बात ये रही है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे भी मातोश्री पहुंचकर उद्धव को बधाई दी.
इस दौरान एमएनएस नेता बाला नांदगांवकर और नितिन सरदेसाई भी राज ठाकरे के साथ मौजूद रहे. दोनों नेताओं ने मातोश्री के भीतर बाला साहेब ठाकरे की तस्वीर के सामने साथ खड़े होकर फोटो भी खिंचवाई. राज ठाकरे ने बाला साहेब ठाकरे की प्रतिष्ठित कुर्सी के सामने जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और आशीर्वाद भी लिया.
राज ठाकरे की मुलाकात ने मेरी खुशी दोगुनी कर दी: उद्धव ठाकरे
राज ठाकरे से मुलाक़ात के बाद उद्धव ठाकरे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, 'आप सभी ने जो शुभकामनाएं दीं, उसके लिए मैं दिल से आभार प्रकट करता हूं. राज ठाकरे मेरे जन्मदिन पर मिलने आए और मुझे शुभकामनाएं दीं, यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है. उनकी यह मुलाकात मेरी खुशी को दोगुना कर गई.'

पुराने रिश्तों में आई गर्माहट?
राज और उद्धव के बीच संबंध बेहतर होते जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही दोनों भाई एक साथ मंच पर दिखे. ऐसा क़रीब दो दशक के बाद देखने को मिला कि दोनों भाईयों ने मंच शेयर किया हो. यह कार्यक्रम मराठी पहचान और हिंदी के 'थोपे जाने' के विरोध को लेकर था. वहां उद्धव ठाकरे ने कहा,
'हम साथ आए हैं और साथ ही रहेंगे... हम मराठी की रक्षा के लिए एक हुए हैं.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में बड़ी सियासी हलचल... राज ठाकरे 6 साल बाद पहुंचे मातोश्री, बर्थडे पर भाई उद्धव से की मुलाकात
वहीं मंच से राज ठाकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वह कर दिखाया जो बाला साहेब ठाकरे भी नहीं कर पाए – उन्होंने मुझे और उद्धव को साथ ला दिया.
गौरतलब है कि इससे पहले राज ठाकरे आखिरी बार 2012 में मातोश्री आए थे, जब बाला साहेब ठाकरे के अंतिम दिन चल रहे थे. इसके बाद उन्होंने जनवरी 2019 में एक औपचारिक निमंत्रण देने के लिए उद्धव से मुलाकात की थी, जब उन्होंने अपने बेटे अमित ठाकरे की शादी में उन्हें आमंत्रित किया था.
आने वाले चुनावों में साथ लड़ने के संकेत
उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट किया कि आने वाले मुंबई महापालिका चुनाव और महाराष्ट्र के अन्य 28 नगर निगम चुनावों में वो और राज ठाकरे साथ मिलकर लड़ सकते हैं.
इससे पहले इगतपुरी (नासिक जिले) में एमएनएस के तीन दिवसीय अधिवेशन के दौरान राज ठाकरे ने पार्टी सदस्यों से कहा था कि शिवसेना (यूबीटी) के साथ किसी भी गठबंधन पर फैसला सही समय पर लिया जाएगा.