scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: मुंबई के स्पा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

मुंबई में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. गुप्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने एक स्पा सेंटर के अंदर छापा मारा. इस दौरान 15 महिलाएं मिली. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते आरोपी स्पा मालिक व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
स्पा सेंटर के अंदर चल रहा था सेक्स रैकेट. (Photo: Representational )
स्पा सेंटर के अंदर चल रहा था सेक्स रैकेट. (Photo: Representational )

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. यह सेक्स रैकेट स्पा सेंटर में संचालित किया जाता था. मामले में दो को गिरफ्तार भी किया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. 

एक एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने मुंबई के एक स्पा में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. इस रैकेट में 15 महिलाएं शामिल थीं. पुलिस अधिकारी के मुताबिक स्पा मालिक और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 27 सितंबर को बेलापुर इलाके में स्थित स्पा में एक ग्राहक को भेजा और बाद में उसे लूट लिया.

यह भी पढ़ें: अयोध्या में पुलिस चौकी से 500 मीटर दूर चल रहा था सेक्स रैकेट, गेस्ट हाउस से 11 लड़कियां पकड़ी गईं, Video वायरल

अन्य शहरों में भी बुकिंग पर जाती थीं महिलाएं

पुलिस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रैकेट में शामिल 15 महिलाएं कई राज्यों की थीं. साथ ही ये महिलाएं दूसरे शहरों में भी बुकिंग पर जाती थीं. फिलहाल 32 साल के स्पा मालिक और 42 साल के एक सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: वाराणसी: होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने मारा छापा तो मची भगदड़... 8 पुरुष और 9 युवतियां गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता और यूनिवर्सल ट्रेड (रोकथाम) अधिनियम से संबंधित धाराओं के तहत चार चार मामले दर्ज किए गए हैं. आगे की कार्रवाई जारी है. मुंबई पुलिस इस तरह के रैकेट की सफाई के लिए लगातार अभियान चला रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement