Maharashtra: मुंबई में शुक्रवार-शनिवार की रात असल्फा इलाके में रहने वाले लोगों के साथ अजीब घटना हुई. यहां पानी की सप्लाई के लिए बिछी 72 इंच की पाइपलाइन अचानक से फूट गई. पाइप लाइन उस दौरान फूटी, जब लोग अपने घरों में सो रहे थे. पानी का बहाव इतना तेज रहा कि देखते ही देखते पानी इलाके में मौजूद दुकान, गलियों और घरों में भर गया.
दरअसल, असल्फा इलाके में पानी की सप्लाई के लिए 72 इंच की पाइपलाइन बिछी है, जो कि शुक्रवार-शनिवार की रात यह पाइप फूट गया. इसके बाद तेजी से साथ पानी निकलने लगा. प्रेशर इतना तेज था कि 10 फीट की ऊंचाई तक पानी उछल रहा था.
देखें वीडियो...
घटना के दौरान इलाके के लोग घरों में सो रहे थे. धीरे-धीरे यह पानी उनके मकानों में घुसने लगा. जब तक लोगों को पाइप फूटने के बारे में पता चला तब तक उनके घरों में पानी घुस चुका था. इसके बाद दर्जनों लोग अपने-अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए.
नहीं आए BMC वाले, फायर बिग्रेड नहीं कर सकी कंट्रोल
स्थानीय लोगों ने कहा कि तुरंत ही इसकी जानकारी बीएमसी ऑफिस में दी. इसके बाद भी बीएमसी की ओर से कोई भी अधिकारी या फिर कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. जानकारी मिलने पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची भी, लेकिन पाइप से निकलने वाले पानी का प्रेशर इतना तेज था कि वह लोग कुछ भी नहीं कर सके.
घबरा गए थे लोग
लोगों ने कहा कि घरों में पानी भरा देखकर हम लोग घबरा गए थे. समझ ही नहीं आ रहा था कि इतना पानी अचानक से घर में कैसे आ गया. बाहर निकलकर देखा तो पूरी गली में भी पानी भरा हुआ दिखा. नालियों की गंदगी घर के अंदर आने लगी. देखा तो पानी की पाइपलाइन फूटी हुई है और उसमें से तेजी के साथ पानी निकल रहा है.
साथ ही लोगों ने बताया कि यह पानी की पाइपलाइन बहुत पुरानी हो गई है. हर बार चुनाव के दौरान पाइपलाइन बदलने की बात कही जाती है. मगर, चुनाव खत्म होने के बाद किसी का इस ओर ध्यान नहीं जाता.