scorecardresearch
 

Inspirational Story: बेटे की परवरिश, घर चलाने का बोझ.... 65 साल की बुजुर्ग दादी रिक्शा चलाने को मजबूर

inspirational story: महाराष्ट्र की 65 वर्षीय मंगला दादी ने उम्र और बीमारियों को चुनौती देते हुए ऑटो रिक्शा चलाना शुरू किया है. अपने बेटे की मदद और आत्मनिर्भरता के लिए उन्होंने 15 दिन में रिक्शा चलाना सीखा. उनका साहस और जज़्बा लोगों के लिए प्रेरणा बन गया है, खासकर महिलाओं के लिए वे रोल मॉडल बन चुकी हैं.

Advertisement
X
65 की उम्र में बेटे की परवरिश के लिए रिक्शा चला रही ये दादी
65 की उम्र में बेटे की परवरिश के लिए रिक्शा चला रही ये दादी

आमतौर पर जहां लोग 60 की उम्र के बाद आराम की ज़िंदगी जीना पसंद करते हैं, वहीं महाराष्ट्र के कराड तालुका के नांदगांव गांव की 65 वर्षीय मंगला आबा आवळे ने इस सोच को चुनौती दी है. अपने बेटे की मदद और आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश करते हुए उन्होंने ऑटो रिक्शा चलाना शुरू किया है. भीड़भाड़ वाले ट्रैफिक में बुंगाट रिक्शा चलाती मंगला दादी लोगों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं.

बेटे का सहारा बनने की ठानी
मंगला दादी के पति का देहांत तब हो गया था जब उनके बच्चे छोटे थे. अकेले दम पर उन्होंने मजदूरी कर एक बेटा और तीन बेटियों की परवरिश की. बेटा अब एसटी बस का ड्राइवर है और बेटियों की शादी हो चुकी है. अपने बेटे के परिवार की आर्थिक मदद और अपनी सेहत के खर्च निकालने के लिए मंगला दादी ने फिर एक बार कमर कस ली इस बार हाथ में ऑटो रिक्शा की स्टेयरिंग थामी.

15 दिनों में सीख लिया ऑटो चलाना
शुरुआत में बेटे ने उन्हें ऑटो चलाने की ट्रेनिंग दी. महज 15 दिनों की प्रैक्टिस में ही उन्होंने ट्रैफिक भरे रास्तों में भी ऑटो चलाना शुरू कर दिया. सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक वे कराड से उंडाळे मार्ग पर यात्रियों को सफर कराती हैं. रोज़ाना करीब 500 से 700 रुपये की आमदनी होती है.

Advertisement

बीमारियों से हार नहीं मानी
शुगर जैसी बीमारी से ग्रस्त होने के बावजूद मंगला दादी ने कभी हार नहीं मानी. उन्होंने कहा कि घर बैठकर बीमार होने से बेहतर है, व्यस्त रहना और काम करना. उनका आत्मविश्वास, जज़्बा और साहस देखने वालों को हैरान कर देता है.

लोगों में बनी चर्चा का विषय
उनके साहस को देखकर लोग दादी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. महिलाएं, खासकर बुजुर्ग महिलाएं, मंगला दादी को एक रोल मॉडल की तरह देख रही हैं. उनकी कहानी दिखाती है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है और अगर मन में इच्छा हो तो कोई भी काम किसी भी उम्र में किया जा सकता है.

---- समाप्त ----
सकलेन मंसूर मुलानल की रिपोर्ट
Live TV

Advertisement
Advertisement