scorecardresearch
 

Maharastra: कलेक्टर ऑफिस के सामने सरपंच ने खुद पर डाला डीजल, पुलिस ने लिया हिरासत में 

लातूर में हाईवे का काम पूरा करने की मांग को लेकर लोदगा गांव के सरपंच ने कलेक्टर ऑफिस के सामने खुद पर डीजल छिड़क लिया. वह आत्मदाह करने की कोशिश कर रहा था. मगर, इससे पहले ही पुलिस ने सरपंच को हिरासत में ले लिया. दरअसल, ग्रामीणों के साथ मिलकर सरपंच हाईवे की सड़क नहीं बनने से परेशान था. 

Advertisement
X
खुद पर डीजल डालते हुए लोदगा गांव के सरपंच से बोतल छीनते पुलिसकर्मी.
खुद पर डीजल डालते हुए लोदगा गांव के सरपंच से बोतल छीनते पुलिसकर्मी.

महाराष्ट्र के लातूर में लोदगा गांव से गुजरे हुए हाईवे का काम लंबे समय से अधूरा है. इसके चलते लोदगा गांव सहित आस-पास के गांव के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में परेशान होकर लोदगा गांव के सरपंच ने इस काम को पूरा करने की मांग को लेकर कलेक्टर ऑफिस के सामने खुद पर डीजल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की.

आपको बता दें कि लातूर-जहीराबाद हाईवे का काम पिछले कई सालों से अधूरा है. इसकी वजह से वहां से गुजरने में ग्रामीणों को परेशानी होती है. खासतौर पर बारिश के मौसम में ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं. इस बार ग्रामीण चाहते हैं कि बारिश के पहले ही इस सड़क के अधूरे काम को पूरा कर लिया जाए.

यह भी पढ़ें- NDA में सीट शेयरिंग पर पेच फंसने के बाद महाराष्ट्र पहुंचे अमित शाह, 2 दिन में इन इलाकों का करेंगे दौरा  

इन गांवों के ग्रामीण कर चुके हैं आंदोलन 

इस अधूरे काम को पूरे करने की मांग को लेकर मसलगा, लोदगा, पानचिंचोली, निटूर गांवों के लोगों ने कई बार प्रशासन को आवेदन दिया है. मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने कई बार आंदोलन भी किया. हालांकि, इसके बावजूद भी अभी तक इस हाइवे के काम को पूरा नहीं किया गया है. 

Advertisement

लिहाजा, आज इन गांवों के लोगों की ओर से जिला अधिकारी कार्यालय पर मार्च निकाला गया. इस दौरान मार्च में शामिल लोदगा गांव के सरपंच गोमारे अपनी मांग की अनसुनी होने पर क्षुब्द हो गए. उन्होंने वहीं आत्मदाह करने की कोशिश की. सरपंच गोमारे ने अपने ऊपर डीजल छिड़क लिया था. 

मगर, इससे पहले कि वह पूरी बोतल का डीजल छिड़क पाते, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनके हाथ से डीजल की बोतल छीन ली. इसके बाद उन्हें पकड़कर हिरासत में ले जाया गया है. घटना के बाद ग्रामीणों में काफी रोष है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement