यूपी सरकार के मंत्री रघुराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर विवादास्पद बयान दिया है. रघुराज सिंह ने ममता को ताड़का बताया और कहा, बंगाल चुनाव में ताड़का का वध हो जाएगा.
मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर यूपी में योगी सरकार के मंत्री रघुराज सिंह ने कहा, रामायण में जैसे ताड़का का पाठ था, वैसे ही वहां पर ममता बनर्जी ताड़का का पाठ अदा कर रही हैं. दिल्ली में केजरीवाल रावण के रूप में थे, उसका वध हमने कर दिया है. आने वाले चुनाव में ताड़का का वध हो जाएगा. ममता बनर्जी मस्जिद जाएंगी, नमाज पढ़ेंगी, लेकिन मंदिर नहीं जाएंगी. सिर्फ वोट के खातिर. इसलिए ये रामराज्य की स्थापना हो रही है. बीजेपी अजेय रहेगी. मंत्री सिंह मुंबई दौरे पर थे.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा...
बंगाल हिंसा पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कहा, बंगाल जल रहा है. वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं. लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे. सेक्युलरिज्म के नाम पर दंगाइयों को खुली छूट दे दी गई है. उन्होंने कहा कि दंगाई डंडे से ही मानेंगे, जिसे बांग्लादेश पसंद है, वो बांग्लादेश चला जाए. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी बंगाल हिंसा पर खामोश है. लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे. दंगाई डंडे से ही मानेंगे.
दिलीप घोष बोले- पुलिस क्या कर रही है...
इससे पहले पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा, रामनवमी में हिन्दुओं को घर में बंद करने की साजिश थी. लेकिन वो नहीं हो पाया. जहां हिन्दू कम हैं, वहां से हिन्दुओं को निकाला जा रहा है. बांग्लादेशियों की साजिश है. पुलिस क्या कर रही है. ममता बनर्जी उनको समर्थन दे रही हैं. क्या बंगाल में सिर्फ नमाज, ईद और मुहर्रम चलेगा?