scorecardresearch
 

3 घंटे में एक ही जगह गिरे 10 बाइक सवार... CCTV से खुला पुणे की इस सड़क का राज

पुणे के देहू-येलवाड़ी रोड पर तीन घंटे में 10 बाइक सवार एक ही जगह पर हादसे का शिकार हो गए. दरअसल, यहां गड्ढों में मिट्टी भरी जा रही थी, उसी बीच बारिश के बाद सड़क पर फिसलन हो गई थी. इस फिसलन वाली जगह से निकलने वाले बाइक सवार हादसे के शिकार हुए. यह सभी घटनाएं CCTV में कैद हो गईं हैं.

Advertisement
X
तीन घंटे में एक ही जगह गिरे 10 बाइक सवार. (Photo: Screengrab)
तीन घंटे में एक ही जगह गिरे 10 बाइक सवार. (Photo: Screengrab)

पुणे के मावल तालुका स्थित देहू-येलवाड़ी रोड पर सड़क की खस्ताहाली की वजह से एक ही दिन में 10 बाइकर हादसे का शिकार हो गए. हैरानी की बात यह है कि तीन घंटे के भीतर एक ही जगह पर ये सभी हादसे हुए. यह पूरा घटनाक्रम सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. गनीमत रही कि घटना में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं पहुंची.

स्थानीय लोगों के अनुसार, इस सड़क पर लंबे समय से बड़े-बड़े गड्ढे हैं. लगातार शिकायतों के बाद प्रशासन ने हाल ही में अस्थायी मरम्मत के नाम पर गड्ढों को सिर्फ मिट्टी डालकर भर दिया था. बारिश शुरू होते ही मिट्टी कीचड़ में बदल गई और पूरी सड़क फिसलन भरी हो गई. इसी का नतीजा रहा कि वहां से गुजरने वाले बाइकर्स एक के बाद एक अपनी बाइक समेत फिसलकर गिरते रहे.

यहां देखें Video

यह भी पढ़ें: पंजाब के 114 वर्षीय मैराथन धावक फौजा सिंह की एक्सीडेंट में मौत, सड़क पार करते समय गाड़ी ने मारी टक्कर

प्रशासन द्वारा की गई ये अस्थायी मरम्मत हादसों की वजह बन गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को पहले से चेताया गया था कि मिट्टी से गड्ढे भरने का काम खतरनाक हो सकता है, लेकिन इसके बावजूद गंभीरता नहीं दिखाई गई. हादसों के बाद अब लोगों की मांग है कि यहां की जगह को दुरुस्त कराया जाए, ताकि इस तरह की घटनाएं न हों.

Advertisement

गौरतलब है कि इन हादसों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि बाइकर्स कैसे एक ही जगह पर अचानक गिर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर तुरंत ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. इस मामले को लेकर प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ लोगों में नाराजगी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement