महाराष्ट्र के पुणे से एक ठगी का मामला सामने आया है. यहां साइबर जालसाजों ने अच्छे रिटर्न के लिए निवेश का झांसा देकर एक व्यक्ति से 5 लाख रुपये ठग लिए. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
पुलिस ने बताया कि शेयर बाजार में अच्छे रिटर्न के लिए निवेश के बहाने एक साइबर जालसाज ने महाराष्ट्र के पुणे के एक व्यक्ति को 5 लाख रुपये से अधिक की ठगी का शिकार बनाया. अम्बेगांव पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित शेयर बाजार में निवेश से संबंधित कुछ विज्ञापन देख रहा था.
यह भी पढ़ें: धनबाद में ठगी की रकम निकालने एटीएम पहुंचे साइबर फ्रॉड, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा
पुणे पुलिस ने शुरू की जांच
बाद में एक व्यक्ति ने उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा, जिसका एडमिन लोगों को शेयर ट्रेडिंग के बारे में मार्गदर्शन कर रहा था. बाद में एक व्यक्ति ने पीड़ित को एक लिंक भेजा और आईपीओ सब्सक्रिप्शन में अच्छे रिटर्न का वादा करते हुए निवेश की जानकारी मांगी. अधिकारी ने बताया कि इस बहाने से व्यक्ति पीड़ित के आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य विवरण हासिल करने में कामयाब रहा.
यह भी पढ़ें: मुंबई की महिला से 7 करोड़ की ठगी, निवेश का लालच देकर ठगों ने बनाया शिकार
पुलिस के अनुसार जालसाज ने पीड़ित के खाते से इस जानकारी से 5 लाख रुपये से अधिक की रकम निकाल ली. अधिकारी ने बताया कि जब पीड़ित को धोखाधड़ी का पता चला, तो उसने पुणे पुलिस से संपर्क किया, जिसने सोमवार को संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी.