महाराष्ट्र के पुणे शहर में घरों में काम वाली एक बाई इंटरनेट पर सनसनी बन गई है. दरअसल, काम वाली बाई का विजिटिंग कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद बाई को देश भर से काम के ऑफर मिल रहे हैं.
पुणे के बाधवान इलाके की रहने वाली गीता काले घरों में काम करके अपना परिवार चलाती हैं. उनके विजिटिंग कार्ड पर 'घर काम मौसी इन बाधवान' लिखा है. इसके साथ ही कार्ड पर इस बात का भी जिक्र है कि वो किस काम के कितने पैसे लेती हैं. गीता काले का विजिटिंग कार्ड सोशल मीडिया पर चर्चा है.
Received this as a forward on multiple WhatsApp group, mostly with funny comments. But I found this really nice and progressive. This is serious work which deserves serious appreciation from all of us.
So here is a toast to Geeta Kale Ji. More power to you, Ma'am. pic.twitter.com/CyDFijDsas
— Yashwant Deshmukh 🇮🇳 (@YRDeshmukh) November 7, 2019Advertisement
गीता काले के इस विजिटिंग कार्ड के पीछे उनकी नौकरी जाने की कहानी है. दरअसल, एक दिन जो वो धनश्री शिंदे के यहां रोज की तरह काम करने पहुंचीं तो वह काफी दुखी थीं. गीता को परेशान और उदास देखकर धनश्री ने कारण पूछा तो गीता ने बताया कि उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है.
धनश्री शिंदे ने ऐसे की गीता की मदद
धनश्री शिंदे डिजिटल मार्केटिंग का काम करती हैं, गीता को दुखी देखकर उनके मन में मदद करने का विचार आया. जिसके बाद शिंदे ने गीता के 100 विजिटिंग कार्ड बनवा दिए और पड़ोस में बांटने के लिए कहा. काम करने वाली बाई का विजिटिंग कार्ड तेजी से वायरल हुआ और काम के लिए ऑफर मिलने लगे. बता दें कि विजिटिंग कार्ड पर गीता के हर काम का रेट भी लिखा हुआ था.
विजिटिंग कार्ड से मिल रहे नौकरी के ऑफर
अब पूरा देश गीता को काम देना चाहता है. गीता का विजिटिंग कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से लगातार उनका फोन बज रहा है और लोग उनको काम देना चाह रहे हैं. क्रिएटिवमैन की संस्थापक अस्मिता जावडेकर ने इसकी कहानी का फेसबुक पर पोस्ट शेयर किया है.
जिसमें उन्होंने लिखा है कि गीता का फोन लगातार बज रहा है और देशभर से नौकरी के ऑफर मिल रहे हैं. इंडिया टुडे से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि कार्ड वायरल होने के बाद काम के लिए इतनी कॉल आ रही हैं कि उन्हें अपना फोन बंद करना पड़ा.