पुणे के हिंजेवड़ी आईटी हब से एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक 23 साल के आईटी इंजीनियर पीयूष अशोक कवड़े ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि पीयूष ने एटलस कंपनी की सातवीं मंज़िल से कूदकर अपनी जान दे दी. यह घटना सोमवार सुबह करीब 10 बजे की है, जिसने पूरे परिसर में हड़कंप मचा दिया.
मीटिंग के दौरान दी जान
पुलिस के अनुसार, पीयूष पिछले एक साल से हिंजेवड़ी फेज वन स्थित एटलस कंपनी में बतौर आईटी इंजीनियर कार्यरत था. आत्महत्या से ठीक पहले वह एक ऑफिस मीटिंग में शामिल था. मीटिंग के दौरान उसने सीने में दर्द की शिकायत की और यह कहते हुए बाहर निकल गया कि वह थोड़ा आराम करना चाहता है. इसके कुछ ही मिनटों बाद वह कंपनी की बिल्डिंग की सातवीं मंज़िल से नीचे कूद गया.
सुसाइड नोट में छलका दर्द
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची हिंजेवड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को पीयूष का एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा था, 'मैं जीवन में हर जगह असफल रहा हूं, मुझे माफ़ कर देना.'
पुलिस का मानना है कि पीयूष मानसिक तनाव से गुजर रहा था. वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर बालाजी पांढ़रे ने पुष्टि करते हुए कहा, 'घटना सुबह करीब 10 बजे की है, पीड़ित के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. मामले की गहन जांच की जा रही है.'
परिवार और सहकर्मी पीयूष की मौत से सदमे में हैं. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या पीयूष को किसी तरह का पेशेवर दबाव या निजी परेशानी थी, जिसने उसे यह कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर किया. फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.