scorecardresearch
 

चीनी नागरिकों के इशारे पर बैंक खाता खोलकर की साइबर ठगी में मदद, पुणे से फिल्म निर्माता गिरफ्तार

पिंपरी-चिंचवड़ साइबर पुलिस ने पुणे के एक कथित फिल्म निर्माता शिवम बालकृष्ण संवतसरकार को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने चीन के नागरिक के निर्देश पर बैंक खाता खोलकर साइबर ठगी में मदद की. आरोपी के खाते में अब तक 86 लाख रुपये से ज्यादा की रकम जमा हो चुकी है और धोखाधड़ी के 15 से अधिक मामले दर्ज हैं.

Advertisement
X
साइबर ठगी में मदद के आरोप में फिल्म डायरेक्टर अरेस्ट  (Photo: Shrikrushna Jagannath Panchal/ITG)
साइबर ठगी में मदद के आरोप में फिल्म डायरेक्टर अरेस्ट (Photo: Shrikrushna Jagannath Panchal/ITG)

पिंपरी-चिंचवड़ साइबर पुलिस ने पुणे से एक कथित फिल्म निर्माता को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम शिवम बालकृष्ण संवतसरकार है. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने चीनी नागरिक के निर्देश पर एक फर्जी बैंक खाता खोला और उसे साइबर ठगी के लिए इस्तेमाल किया.

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने बालाजी एंटरप्राइजेज के नाम से बैंक खाता खोला था. यह खाता चीन के नागरिक बॉम्बिनी के संपर्क में रहते हुए खोला गया था. अब तक इस खाते में 86 लाख 43 हजार 111 रुपये की राशि जमा हो चुकी है. इस खाते के जरिए हुई साइबर धोखाधड़ी के 15 से अधिक मामले दर्ज हैं.

चीनी नागरिक के निर्देश पर खोला फर्जी बैंक खाता

आरोपी के पास से पुलिस ने कुछ दस्तावेज और दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं. जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी के मोबाइल में दो और बैंक खातों की जानकारी मिली है, जिनकी जांच की जा रही है.

फर्जी बैंक खाते में जमा हुए 86 लाख 43 हजार रुपये 

निर्माता होने का दावा करने वाला शिवम अब साइबर ठगी की गंभीर जांच के घेरे में है. पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस अब इस मामले में चीन से जुड़े और भी संभावित कनेक्शन खंगाल रही है. पुलिस इस पूरे नेटवर्क की तह तक जाने के लिए आरोपी से पूछताछ कर रही है और अन्य बैंक खातों की भी निगरानी की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement