scorecardresearch
 

पुणे में भूटान की महिला के साथ यौन शोषण, एनसीपी के पूर्व नेता समेत 7 गिरफ्तार

पुणे में भूटान की एक महिला के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. 27 साल की महिला का आरोप है कि कुल 7 लोगों ने उसका यौन उत्पीड़न किया है जिसमें अजीत पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के पूर्व नेता शांतनु कुकड़े भी शामिल हैं.

Advertisement
X
पुणे में भूटान की महिला के साथ यौन शोषण, एनसीपी के पूर्व नेता समेत 7 गिरफ्तार
पुणे में भूटान की महिला के साथ यौन शोषण, एनसीपी के पूर्व नेता समेत 7 गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पुणे में भूटान की एक महिला के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. 27 साल की महिला का आरोप है कि कुल 7 लोगों ने उसका यौन उत्पीड़न किया है जिसमें अजीत पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के पूर्व नेता शांतनु कुकड़े भी शामिल हैं. महिला साल 2020 से पुणे में रह रही है.
 
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, कुकड़े और उसके साथियों को समर्थ पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों में ऋषिकेश नवले, जालंधर बडाडे, उमेश शहाणे, प्रतीक शिंदे, एडवोकेट विपिन बिडकर, सागर रसगे, अविनाश सूर्यवंशी और मुद्दासिन मेनन शामिल हैं.

2020 में पीड़िता पढ़ाई और जॉब के लिए बोधगया आई थी. बाद में वह पुणे चली गई. यहां वह ऋषिकेश नवले के संपर्क में आई, जिसने उसे कुकड़े से मिलवाया. पुलिस का कहना है कि कुकड़े ने उसकी पढ़ाई में मदद करने के बहाने उसे रहने की जगह और आर्थिक मदद मुहैया कराई, लेकिन बाद में उसके भरोसे का फायदा उठाकर उसका यौन शोषण किया. आगे के आरोपों में कहा गया है कि कुकड़े ने पीड़िता को अपने दोस्तों से मिलवाया, जो पार्टियों की आड़ में बार-बार उसके घर आते थे और उसे लोनावाला, रायगढ़ और पानशेत सहित विभिन्न स्थानों पर ले जाते थे, जहां उसके साथ मारपीट की गई. आरोपियों में एक डीजे है और दूसरा पेशे से वकील है.


कुकड़े पर पहले से ही दो युवतियों से जुड़े यौन उत्पीड़न के एक अलग मामले का आरोप है और उस पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. उस मामले की जांच के दौरान, भूटानी महिला का मामला प्रकाश में आया. पुलिस उपायुक्त गिल ने पुष्टि की कि कुकड़े वर्तमान मामले में मुख्य आरोपी है. उसने कथित तौर पर पीड़िता को आश्रय देने के लिए अपने एनजीओ रेड फाउंडेशन का इस्तेमाल किया था. कुल नौ आरोपियों में से सात को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. 

Advertisement

इन घटनाक्रमों के मद्देनजर, महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है. अध्यक्ष रूपाली चाकनकर ने पुणे के पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर पुणे के कैंप क्षेत्र में संचालित एनजीओ के माध्यम से जरूरतमंद लड़कियों के शोषण और वित्तीय कदाचार की मीडिया रिपोर्टों का हवाला दिया है.

आयोग ने चैरिटी कमिश्नर से संबंधित एनजीओ के पंजीकरण और संचालन की पुष्टि करने का आग्रह किया है. अध्यक्ष चाकनकर ने गहन जांच की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि पीड़ितों की सुरक्षा और परामर्श को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. उन्होंने वेश्यावृत्ति से जुड़े होने की संभावना पर भी प्रकाश डाला और इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई करने का आह्वान किया. पुलिस सामाजिक कार्य की आड़ में कथित तौर पर किए गए वित्तीय अनियमितताओं और शोषण की जांच जारी रखे हुए है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement