scorecardresearch
 

अफेयर के शक में गला घोंटकर पत्नी की हत्या, फिर शव को 300 KM दूर फेंका... 3 महीने बाद ऐसे खुला राज

पुणे जिले के इंदापुर पुलिस ने हत्या की एक गुत्थी सुलझाई है. साथ ही पुलिस ने पत्नी की हत्या करके शव को 300 किलोमीटर दूर फेंकने वाले पति को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

पुणे जिले के इंदापुर पुलिस ने हत्या की एक गुत्थी सुलझाई है. जहां पत्नी के चरित्र पर शक करके उसकी हत्या कर पुलिस में गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज करवाने वाला पति ही हत्यारा निकाला है. पुलिस ने 3 महीने बाद पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराने वाले पति समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पूरा मामला महाराष्ट्र के पुणे जिले के इंदापूर तालुका के कलाशी गांव का है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए उसकी हत्या कर दी और शव को करीब तीन सौ किलोमीटर दूर नासिक जिले के नांदगांव के पहाड़ों में 150 फुट गहरी खाई में फेंक दिया. तीन महीने की पुलिस जांच के बाद पता चला है कि जिस पति ने अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी, वही इस मामले में आरोपी है.

यह भी पढ़ें: कैफे मालिक मर्डर केस में एक गैंग के 5 बदमाश गिरफ्तार, आइसक्रीम खाते समय मार दी थीं 5 गोलियां

इंदापुर पुलिस ने इस मामले में महिला के पति ज्योतिराम आबा करे (निवासी कलशी, तालुका इंदापुर) और उसके दोस्त दत्तात्रेय शिवाजी गोलांडे (निवासी गोलांडेवस्ती, इंदापुर) के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार इंदापुर तालुका के चितलकरवाड़ी की प्रियंका शिवाजी चितलकर का विवाह 2013 में कलशी के ज्योतिराम करे से हुआ था. दोनों के दो बच्चे भी हैं.

Advertisement

हालांकि, पिछले कुछ महीनों से पति ज्योतिराम को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. लगातार बहस और मनमुटाव के कारण रिश्ते में दरार आ गई थी. इस बीच 29 जनवरी 2025 को ज्योतिराम करे ने इंदापुर थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. विवाहिता की तलाश करते समय पुलिस को संदेह हुआ कि प्रियंका न केवल लापता हुई है, बल्कि उसकी हत्या भी की गई है.

तदनुसार, पुलिस ने जांच शुरू की और उसके पति ज्योतिराम पर नजर रखी. जब ज्योतिराम के खिलाफ संदेह बढ़ा तो पुलिस ने उससे जिरह की. जिसके बाद उसने कबूल किया कि उसने अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह के चलते हत्या कर दी थी और शव को नासिक जिले की एक घाटी में फेंक दिया था.

ज्योतिराम द्वारा दिए गए जवाब के अनुसार, 27 जनवरी 2025 को रात करीब 10 बजे उसने अपने दोस्त दत्तात्रय गोलांडे के साथ मिलकर कलाशी स्थित अपने निवास पर अपनी पत्नी प्रियंका की हत्या कर दी. इसके बाद 28 जनवरी की सुबह, उसका शव नासिक जिले के नांदगांव तालुका के ढेकुगांव से परधाडी घाट के बीच एक चार पहिया वाहन से सुनसान जगह पर फेंक दिया. ज्योतिराम के अपराध स्वीकार करने के बाद पुलिस ने इलाके की तलाशी ली और प्रियंका का शव बरामद कर लिया.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement