scorecardresearch
 

पुणे: 30 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ 56 वर्षीय व्यक्ति ने लगाई फांसी, इस नेता पर लगे गंभीर आरोप

पुणे के लष्कर पुलिस क्षेत्र में 56 वर्षीय सादिक कपूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसने 30 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा और अपने शरीर पर कथित राजनीतिक उम्मीदवार फारूक इनामदार का नाम लिखा. परिजन आरोप लगा रहे हैं कि जमीन विवाद और मानसिक दबाव के कारण यह आत्महत्या हुई. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.

Advertisement
X
शरीर पर लिखा नेता का नाम.(Photo: Representational)
शरीर पर लिखा नेता का नाम.(Photo: Representational)

जहां एक ओर पुणे शहर में महापालिका चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है, वहीं दूसरी ओर एक बेहद चौंकाने वाली और गंभीर घटना सामने आई है. लष्कर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में 56 वर्षीय एक वरिष्ठ व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस आत्महत्या ने पूरे शहर में हलचल मचा दी है, क्योंकि मृतक ने एक राजनीतिक पार्टी के नेता पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ससून अस्पताल भेज दिया. आत्महत्या के पीछे की वजह को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि मृतक ने मरने से पहले कई संकेत छोड़े हैं.

यह भी पढ़ें: मां ने दो साल की बेटी का गला घोंटा, फिर कर ली खुदकुशी... पुणे में सामने आई दर्दनाक कहानी

30 पन्नों का सुसाइड नोट और शरीर पर लिखा नाम

पुलिस के अनुसार, आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की पहचान सादिक कपूर (56 वर्ष), निवासी हडपसर (पुणे) के रूप में हुई है. सादिक कपूर ने आत्महत्या से पहले करीब 30 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा था. इतना ही नहीं, उसने अपने शरीर पर एक कथित राजनीतिक उम्मीदवार का नाम भी लिखा हुआ था.

परिजनों का आरोप है कि सादिक कपूर ने यह कदम मानसिक दबाव में आकर उठाया. उनका कहना है कि यह आत्महत्या किसी निजी कारण से नहीं, बल्कि लगातार बनाए जा रहे दबाव का नतीजा है. हालांकि, पुलिस अभी इन दावों की जांच कर रही है.

Advertisement

राजनीतिक नेता पर लगाए गए गंभीर आरोप

मृतक के परिजनों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के अधिकृत उम्मीदवार फारूक इनामदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि जमीन विवाद और पैसों के लेन-देन को लेकर सादिक कपूर पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गया.

बताया गया है कि फारूक इनामदार सैयद नगर वार्ड से चुनाव लड़ रहे हैं और इससे पहले वे नगरसेवक भी रह चुके हैं. परिजनों का दावा है कि इसी विवाद के चलते सादिक कपूर ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया.

मृतक का आपराधिक इतिहास भी आया सामने

पुलिस ने बताया कि सादिक कपूर के खिलाफ पहले मकोका (MCOCA) के तहत कार्रवाई हो चुकी थी. उसके खिलाफ इस कानून के अंतर्गत दो गंभीर मामले दर्ज थे. इसके अलावा, उसके कुख्यात अपराधी टिपू पठाण से संबंध होने की जानकारी भी सामने आई है.

पुलिस का कहना है कि पुराने जमीन विवाद और पैसों के लेन-देन से जुड़ा तनाव भी आत्महत्या की एक वजह हो सकता है. इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है.

ऑफिस में दी जान, जांच में जुटी पुलिस

यह घटना कैंप इलाके की ई-स्ट्रीट स्थित एक कॉम्प्लेक्स में हुई, जहां सादिक कपूर का ऑफिस था. बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब 9:30 बजे उसने पहले सुसाइड नोट लिखा और फिर उसी ऑफिस में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Advertisement

फिलहाल पुलिस सुसाइड नोट की सामग्री, लगाए गए राजनीतिक आरोप, जमीन विवाद और पैसों के लेन-देन से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है. जांच पूरी होने के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी.

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement