scorecardresearch
 

डिप्रेशन में गर्भवती महिला ने कुएं में लगाई छलांग, हो गई डिलीवरी और फिर...

महाराष्ट्र में एक गर्भवती महिला ने आत्महत्या करने के लिए कुएं में छलांग लगा दी. वो पानी में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही थी तभी बच्चे को जन्म दिया, लेकिन पानी में डूबने के कारण महिला और नवजात दोनों की मौत हो गई. इस घटना के बारे में जिसने भी सुना उसका दिल दहल गया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. 9 महीने की गर्भवती महिला ने आत्महत्या करने के लिए कुएं में छलांग लगाई. वो पानी में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही थी तभी एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन पानी में डूबने के कारण महिला और नवजात दोनों की मौत हो गई.

घटना चंद्रपुर के सुमठाना गांव की है. बताया जा रहा है कि 27 साल की निकिता ठोंबरे तनाव में थी. उसके एक साल के बेटे की अचानक मौत हो गई थी. इस दर्दनाक घटना के साथ ही महिला अपनी 8 महीने की बेटी को भी खो चुकी थी. उसकी बच्ची की पालने में सोते समय ही मौत हो गई थी.

बार-बार पुरानी बातें याद दिलाते थे लोग

बिना किसी बीमारी के दो बच्चों की मौत से निकिता तनाव में रहती थी. होने वाले तीसरे बच्चे के साथ कोई अनहोनी तो नहीं होगी, वो इसी ख्याल में रहती थी. गांव के लोग भी निकिता को बार-बार पुरानी बातें याद दिलाकर तीसरे बच्चे का ख्याल रखने के लिए कहते थे. हालांकि, पति और ससुराल वाले उसका पूरा ध्यान रखते थे.

पानी में डूब रही थी तभी बच्चे को जन्म दिया

Advertisement

उधर, निकिता अपने तीसरे बच्चे को लेकर बहुत परेशान रहती थी. इसी वजह से उसने आत्महत्या करने की ठानी और कुएं में कूद गई. जब वो पानी में डूब रही थी तभी बच्चे को जन्म दिया. कुएं में पानी ज्यादा था इस वजह से निकिता और उसके बच्चे की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई.

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए शव

इस घटना को लेकर भद्रावती पुलिस थाने के थानेदार गोपाल भारती ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.

 

Advertisement
Advertisement