scorecardresearch
 

पुणे: पिंपरी-चिंचवड में 465 एकड़ जमीन से हटवाया गया अवैध कब्जा, लोग बोले- लाखों का रोजगार छिना

पुणे के पिंपरी-चिंचवड के चिखली और कुदलवाड़ी में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई, जिसमें 465 एकड़ भूमि से 2,845 अनधिकृत निर्माण तोड़े गए. इस कदम से लाखों लोगों का रोजगार छिन गया और करोड़ों का नुकसान हुआ. स्थानीय कारोबारियों और श्रमिकों ने विरोध जताते हुए इसे अमानवीय बताया और कानूनी कदम उठाने की बात कही.

Advertisement
X
चिखली और कुदलवाड़ी में अतिक्रमण हटाया गया
चिखली और कुदलवाड़ी में अतिक्रमण हटाया गया

पुणे के पिंपरी-चिंचवड को औद्योगिक शहर कहा जाता है, लेकिन इसी क्षेत्र के चिखली और कुदलवाड़ी में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई चल रही है. अब तक 465 एकड़ भूमि से 2,845 अनधिकृत निर्माण और पत्रा शेड हटाए जा चुके हैं.

इस क्षेत्र में कई छोटे और बड़े व्यवसाय चलते थे, जहां लाखों लोगों को रोजगार मिलता था. नगर निगम की इस कार्रवाई के चलते लगभग एक से दो लाख लोगों का रोजगार छिन गया है. चिखली-कुदलवाड़ी में 8 फरवरी से यह अभियान चल रहा है और सोमवार तक इसे जारी रखने की योजना है.

पिंपरी-चिंचवड़ में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

नगर आयुक्त शेखर सिंह ने बताया कि नदी प्रदूषण और लगातार लग रही आग की घटनाओं के कारण यह कदम उठाया गया है. इस कार्रवाई से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है, क्योंकि इस क्षेत्र में ज्यादातर कबाड़खाने थे, जिन पर हजारों परिवारों की रोजी-रोटी निर्भर थी.

स्थानीय कारोबारियों और श्रमिकों ने इस कार्रवाई का विरोध किया है. उनका कहना है कि वो पिछले 25 सालों से कारोबार कर रहे थे और महानगर पालिका को कर भी देते थे, फिर अचानक इतनी बड़ी कार्रवाई क्यों की गई? उन्होंने आरोप लगाया कि स्क्रैप गोदामों को स्मार्ट सिटी परियोजना के लिए बाधा माना जा रहा है.

Advertisement

कारोबारियों और श्रमिकों ने किया विरोध

लघु उद्यमी संघ के अध्यक्ष संदीप बेलसरे ने कहा कि यह अमानवीय और क्रूर कार्रवाई है, जिससे हजारों लोग बेघर और बेरोजगार हो गए हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या महानगर पालिका और प्रशासन इस नुकसान की भरपाई करेगा? इस मामले पर कानूनी सलाह लेने की बात भी कही गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement