महाराष्ट्र के कल्याण पश्चिम से एक खौफनाक घटना सामने आई है. यहां शराब के लिए पैसे नहीं देने पर पड़ोस में रहने वाले एक युवक और उसके साथियों ने एक परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस हिंसक हमले में 19 वर्षीय लड़की सानिया सैयद की मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. महात्मा फुले पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना कल्याण पश्चिम के इंदिरानगर इलाके की है. सब्जी बेचकर गुजारा करने वाले निसार सैयद अपने परिवार के साथ वहीं रहते हैं. सोमवार रात करीब 10 बजे उनका पड़ोसी गुलाम शेख उर्फ मुन्ना शेख शराब पीने के लिए उनसे पैसे मांगने आया. निसार के इनकार करने पर विवाद बढ़ गया. कुछ ही देर बाद गुलाम शेख अपने बेटे अब्दुल रहमान शेख और तीन अन्य साथियों शोएब शेख, अजीज शेख और शाहिद शेख को लेकर निसार के घर में घुस गया.
यह भी पढ़ें: कल्याण: बलात्कार-हत्याकांड का आरोपी था अवसादग्रस्त, कोठरी में मिली डायरी के आधार पर पुलिस का दावा
वहां अब्दुल ने अपने पिता पर हाथ उठाने का झूठा आरोप लगाते हुए हमला शुरू कर दिया. पांचों ने मिलकर निसार को बेरहमी से पीटा. जब निसार की पत्नी जुलेखा और बेटी सानिया बीच-बचाव करने आईं, तो हमलावरों ने उन्हें भी नहीं छोड़ा. अब्दुल रहमान ने लकड़ी के डंडे से सानिया पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. सानिया को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग
इस अमानवीय हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने आईपीसी की धाराओं 103(1), 189(2), 191(2), 191(3), 190, 333, 118(1), 115(2) के तहत केस दर्ज कर सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग जोर पकड़ रही है.