scorecardresearch
 

नवी मुंबई में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 3 दलाल गिरफ्तार, 6 महिलाएं बचाई गईं

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़ किया गया है और इस रैकेट से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, छह महिलाओं को बचाया भी गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़ किया गया है और इस रैकेट से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, छह महिलाओं को बचाया भी गया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. बताया जाता है कि रैकेट को एक लॉज में अंजाम दिया जा रहा है.

अधिकारी के मुताबिक नवी मुबई में एक लॉजिंग और बोर्डिंग सुविधा पर छापेमारी कर एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा के मानव तस्करी निरोधक प्रकोष्ठ (एएचटीसी) ने गुरुवार को पनवेल के कोन के नारपोली इलाके में परिसर पर छापा मारा था.

यह भी पढ़ें: मुंबई में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, नाबालिग सहित 5 महिलाएं रेस्क्यू, 2 दलाल गिरफ्तार

इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और छह महिलाओं को बचाया गया. वरिष्ठ निरीक्षक पृथ्वीराज घोरपड़े ने बताया कि पुलिस ने रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए एक फर्जी ग्राहक का इस्तेमाल किया और लॉज के प्रबंधक व दो अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें: मुंबई में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, बचाई गईं 3 महिलाएं, दलाल गिरफ्तार

Advertisement

अवैध गतिविधि में शामिल चौथे आरोपी का पता लगाने के प्रयास जारी हैं. फिलहाल अनैतिक व्यापार निवारण (पीआईटीए) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 370 (2) (मानव तस्करी) के तहत पनवेल तालुका पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement