महाराष्ट्र के नवी मुंबई में काले जादू की धमकी देकर 56 वर्षीय एक महिला से कथित तौर पर 78.73 लाख रुपये वसूलने के आरोप में 7 लोगों पर गुरुवार को मामला दर्ज किया गया. नवी मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. आरोपियों ने महिला को डराया कि अगर वह पैसे नहीं देती है तो वे काला जादू कर देंगे, जिससे उसे और उसके रिश्तेदारों को नुकसान हो सकता है.
वाशी पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि एफआईआर के अनुसार, 7 आरोपियों ने इस साल जनवरी से नवंबर के बीच काला जादू से जुड़ा अनुष्ठान करने के बहाने पीड़ित महिला से 42.08 लाख रुपये मूल्य का 105 तोला सोना और 36.65 लाख रुपये नकद ऐंठ लिए. उन्होंने बताया कि इस घटना के कारण पीड़िता को ब्रेन हेमरेज हुआ और वह लकवाग्रस्त हो गई.
पुलिस ने बताया कि आरोपी धमकी देते थे कि वे महिला के पति, बेटी और दामाद को काला जादू करके मार डालेंगे. सातों आरोपियों पर आईपीसी और 'महाराष्ट्र मानव बलि, अन्य अमानवीय और अघोरी प्रथाओं और काला जादू रोकथाम एवं उन्मूलन अधिनियम 2013' के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
पालघर में काला जादू का झांसा देकर महिला से किया था रेप
काला जादू का ऐसा ही एक मामला कुछ महीने पहले महाराष्ट्र के पालघर में सामने आया था. घर में वास्तु दोष और परेशानियां दूर करने का झांसा देकर 5 लोगों ने एक महिला के साथ कई बार रेप किया. पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. सभी आरोपी पीड़िता के पति के दोस्त थे. आरोपियों ने महिला से कहा था कि उसके घर में और उसके पति पर किसी ने काला जादू कर दिया है. इसी वजह से घर में परेशानियां हैं. इनसे निजात पाने के लिए कुछ अनुष्ठान कराने होंगे.
इसके बाद आरोपी अप्रैल 2018 से महिला के घर जाने लगे. जब महिला अकेली घर पर होती थी, तब आरोपी वहां काला जादू करने का ड्रामा करते थे. इस दौरान वे महिला को 'पंचामृत' कहकर नशीला पेय पिला देते थे और फिर रेप करते थे. आरोपियों ने महिला के साथ 2019 में ठाणे के येऊर जंगल में, कांदिवली में मुख्य आरोपी के ठिकाने पर और लोनावाला के एक रिसॉर्ट में बुलाकर कई बार रेप किया. उन्होंने महिला से 2.10 लाख रुपये और सोना भी ऐंठ लिया.