scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार गर्भवती बांग्लादेशी महिला जेजे अस्पताल से फरार, तलाश में जुटी पुलिस

भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में 21 वर्षीय बांग्लादेशी महिला को नवी मुंबई से गिरफ्तार किया गया था. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, अस्पताल से महिला फरार हो गई.

Advertisement
X
बांग्लादेशी महिला अस्पताल से फरार. (Photo: Representational )
बांग्लादेशी महिला अस्पताल से फरार. (Photo: Representational )

भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में 21 वर्षीय बांग्लादेशी महिला को नवी मुंबई से गिरफ्तार किया गया था. महिला कई बीमारियों से पीड़ित थी, ऐसे में उसे इलाज के लिए जेल से जेजे अस्पताल लाया गया था, जहां से वह फरार हो गई. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. अधिकारी ने बताया कि पांच महीने की गर्भवती रुबीना इरशाद शेख गुरुवार को एक कांस्टेबल को धक्का देकर सरकारी अस्पताल से भाग गई.

अधिकारी ने बताया कि वह एक बांग्लादेशी नागरिक है, जिसे 5 अगस्त को नवी मुंबई में अवैध रूप से देश में रहने के आरोप में हिरासत में लिया गया था. वह भायखला महिला जेल में बंद थी और बुखार, त्वचा संबंधी बीमारियों आदि के इलाज के लिए उसे जेजे अस्पताल लाया गया था. 

यह भी पढ़ें: त्रिपुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 2 बांग्लादेशी तस्कर ढेर, गोलीबारी में BSF जवानों ने मार गिराया

शेख पर भागने के लिए भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही उस पर पहले से ही पासपोर्ट अधिनियम और विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज है. फिलहाल उसे पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. 

आपको बता दें कि अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को लेकर भारत सरकार कड़े एक्शन ले रही है. इसी क्रम में हैदराबाद से "अवैध रूप से" रह रहे बीस बांग्लादेशी नागरिकों को उचित प्रक्रिया के बाद निर्वासित कर दिया गया. निर्वासित किए गए 20 बांग्लादेशी नागरिकों में नौ पुरुष और 11 महिलाएं थीं. सभी अवैध रूप से भारत में कई वर्षों से रह रहे थे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement