महाराष्ट्र के ठाले जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के नवी मुंबई के उल्वा इलाके में 27 वर्षीय एक महिला की उसके घर में गला रेतकर हत्या कर दी गई. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
एक अधिकारी ने बताया कि हत्या रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात एक 27 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. एनआरआई सागरी (उलवा) पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि महिला के पति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया.
यह भी पढ़ें: दो मर्डर, 200 सीसीटीवी और तीन कातिल... 17 दिनों में ऐसे खुला फार्महाउस में हुए सनसनीखेज डबल मर्डर का राज
हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस
पीड़िता की पहचान 27 वर्षीय अलविना किशोरसिंह उर्फ अलविना अदमाली खान के रूप में हुई है. हत्या को घर में अज्ञात हमलावरों ने अंजाम दिया. जिस वक्त हत्या को अंजाम दिया गया, उस वक्त महिला का पति नहीं मौजूद था. हमलावरों की गिरफ्तारी और हत्या के वजहों का खुलासा करने के लिए जांच की जा रही है.
इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि पूरे मामले की जांच जारी है. हत्यारों की तलाश की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी. हत्यारों की पहचान के लिए सीसीटीवी आदि की भी मदद ली जा रही है.