महाराष्ट्र के नागपुर जिले (Nagpur) से दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां 2 साल का मासूम बच्चा फ्लैट की बालकनी से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
एजेंसी के अनुसार, यह घटना गुरुवार की शाम करीब 5:30 बजे दुर्गा नगर इलाके में हुई, जो वाठोड़ा थाना क्षेत्र में आता है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 35 वर्षीय अमोल सुनील टोड़े अपनी पत्नी और 26 महीने के बेटे सारंग के साथ फ्लैट किराए पर लेने के लिए एक बिल्डिंग की पहली मंजिल पर पहुंचे थे. वे फ्लैट देखने आए थे, उसी दौरान बच्चा बालकनी में खेलने लगा और अचानक रेलिंग के बीच से फिसलकर नीचे गिर गया.
इसके बाद परिजनों ने तुरंत बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें: Bihar: बेगूसराय में होली से पहले दर्दनाक हादसा, तीसरी मंजिल पर काम कर रहे मजदूर की गिरकर मौत
पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मृत्यु (Accidental Death) का केस दर्ज किया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जिस फ्लैट की बालकनी में यह हादसा हुआ, वहां रेलिंग के बीच का अंतर इतना था कि छोटा बच्चा उसमें से फिसलकर गिर गया. इस हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है. पड़ोसी और स्थानीय लोग इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे से स्तब्ध हैं.