महाराष्ट्र में नागपुर के इमामवाड़ा क्षेत्र में चौंकाने वाली घटना सामने आई. यहां एक युवक ने महज 5 हजार रुपये के लिए एक ट्रांसपोर्टर के दो ट्रकों को बीच सड़क पर पेट्रोल डालकर जला दिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. आग की लपटों से घिरे ट्रकों को देख लोग घबरा गए.
एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि ट्रकों के मालिक सिद्धप्पा ईरिया सोतलोर एक ट्रांसपोर्ट कंपनी चलाते हैं. आरोपी आकाश टेकाम पहले उनके यहां हमाल (लोडिंग-अनलोडिंग) का काम करता था. आकाश को शराब की लत थी, जिसके कारण एक सप्ताह पहले उसे नौकरी से निकाल दिया गया था.
हालांकि आकाश का 5 हजार रुपये का भुगतान बाकी था, जिसे लेने वह मंगलवार की सुबह नशे की हालत में ट्रांसपोर्टर के ऑफिस पहुंचा. वहां सिद्धप्पा से पैसों को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद उसे ऑफिस से निकाल दिया गया.
यह भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर खड़ी की बाइक, फिर पहिये में लगा दी आग... वीडियो हुआ वायरल तो RPF ने सिखाया स्टंटबाजों को सबक
कुछ ही देर बाद आकाश पेट्रोल की एक बोतल लेकर लौटा और ऑफिस के सामने खड़े दो ट्रकों पर पेट्रोल छिड़क दिया. इसके बाद उसने ट्रकों में आग लगा दी और मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोग जमा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.
फायर ब्रिगेड की मदद से दोनों ट्रकों में लगी आग बुझाई गई, लेकिन तब तक दोनों ट्रकों के केबिन पूरी तरह जलकर खाक हो चुके थे. इमामवाड़ा थाने के पुलिस अधिकारी व्ही. चाफले ने बताया कि ट्रांसपोर्टर सिद्धप्पा की शिकायत पर आरोपी आकाश टेकाम के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.